बंगाल सरकार की नई उपलब्धि >>>>>>>>>>>>> पीबीकेएस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया >>>>>>>>>>>>> पुलकित सम्राट ने ज़ी स्टूडियोज के साथ अपनी अगली फिल्म की शुरुआत की >>>>>>>>>>>>> फिल्म थामा में कैमियो करेंगे वरुण धवन >>>>>>>>>>>>> फिल्म जाट में सनी देओल के साथ नजर आयेंगी उर्वशी रौतेला >>>>>>>>>>>>> भारत-अमेरिका परमाणु साझेदारी को हरी झंडी, संयुक्त रूप से बनाएंगे न्यूक्लियर रिएक्टर
Dainik Vishwamitra

गुरुवार ३ अप्रैल

मिशन 2024 : आज बीजेपी की अहम् बैठक



नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक आज शाम 4.30 बजे पार्टी मुख्यालय में होगी। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीएल संतोष के साथ बैठक में केंद्र की मोदी सरकार के कलस्टर इंचार्ज मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। उल्लेखनीय है कि 144 लोकसभा क्षेत्रों को अलग अलग कलस्टर में बांटा गया है और हर कलस्टर का एक प्रभारी मंत्री बना दिया गया है। उल्लेखनीय है कि उन सीटों को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की गई है, जिन्हें या तो बीजेपी जीत नहीं पाई थी और कम मतों से हार हुई थी। ज्यादातर जगहों पर बीजेपी दूसरे या तीसरे नंबर पर रही थी। बताया जा रहा है कि केंद्रीय कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने सुपुर्द किए गए लगभग सभी लोकसभा क्षेत्रों का दौरा कर लिया है और वहां जीत सुनिश्चित करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों की पहचान भी कर ली है।


भारत