नासा का धरती को बचाने का मिशन सफल, एस्टेरॉयड से टकराया स्पेसक्राफ्ट
नासा ने आज पांच बजे के आसपास डार्ट मिशन से डिडिमोस और उसके चंद्रमा जैसे पत्थर डाइमॉरफोस पर हमला कर इतिहास रच दिया. डार्ट मिशन यानी डबल एस्टेरॉयड रीडायरेक्शन टेस्ट .मकसद स्पेसक्राफ्ट को एस्टेरॉयड से टकराकर उसकी दिशा बदलना था, जो सफल रहा. अब भविष्य में धरती की ओर आ रहे खतरनाक एस्टेरॉयड यानी क्षुद्रग्रहों को रोका जा सकेगा. या उनकी दिशा बदल दी जाएगी.