बंगाल सरकार की नई उपलब्धि >>>>>>>>>>>>> पीबीकेएस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया >>>>>>>>>>>>> पुलकित सम्राट ने ज़ी स्टूडियोज के साथ अपनी अगली फिल्म की शुरुआत की >>>>>>>>>>>>> फिल्म थामा में कैमियो करेंगे वरुण धवन >>>>>>>>>>>>> फिल्म जाट में सनी देओल के साथ नजर आयेंगी उर्वशी रौतेला >>>>>>>>>>>>> भारत-अमेरिका परमाणु साझेदारी को हरी झंडी, संयुक्त रूप से बनाएंगे न्यूक्लियर रिएक्टर
Dainik Vishwamitra

गुरुवार ३ अप्रैल

मोमिनपुर हिंसा के बाद तनाव, शुभेंदु ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी



कोलकाता। कोलकाता महानगर के दक्षिण हिस्से में स्थित मोमिनपुर में लक्खी पूजा के दिन हुई झड़प के बाद से तनाव व्याप्त है। इसी दिन रात में इकबालपुर थाने में तोड़फोड़ की शिकायत की गई। हिंसा को लेकर विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर मदद मांगी है। उल्लेखनीय है कि मिलाद-उल-नबी के मौके पर मोमिनपुर और एकबालपुर में अचानक हिंसा भड़क गई। एक खास समुदाय ने एकबालपुर थाने का घेर लिया और सड़क पर खड़े वाहनों के अलावा आसपास की दुकानों में तोड़फोड़ की। कई जगहों पर बम फेंकने की खबरें भी सामने आईं। इस मामले को लेकर  सुकांत मजूमदार ने ट्वीट किया, “मोमिनपुर-खिदिरपुर की स्थिति जानने के लिए बहुत चिंतित हूं। मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से वहां के परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील कर रहा हूं। पश्चिम बंगाल पुलिस के डीजी और कोलकाता पुलिस कमिश्नर कब कार्रवाई करेंगे।” आज सुबह सुकांत मजूमदार मोमिनपुर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। इस बीच, शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट किया, “इकबालपुर थाने पर कब्जा कर लिया गया है। कोलकाता पुलिस आयुक्त और राज्य के मुख्य सचिव बेकार हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय कृपया केंद्रीय बलों को तैनात करें।”  


स्थानीय