नई दिल्ली।श्रद्धा हत्याकांड में पॉलीग्राफ टेस्ट में आरोपी आफताब ने श्रद्धा की हत्या करने की बात कबूल कर ली है। खबर है कि आफताब ने कहा कि उसे श्रद्धा की हत्या करने का कोई अफसोस नहीं है। हालांकि, अब एक दिसंबर को आफताब का नार्को टेस्ट होगा। आफताब का मंगलवार को 5वां यानी आखिरी पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ था। सूत्रों के अनुसार, आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा हो गया है. जल्द ही एक रिपोर्ट सौंपी जाएगी। वहीं दिल्ली पुलिस को कोर्ट ने एक दिसंबर को आफताब का नार्को टेस्ट कराने की अनुमति दे दी है।
मशहूर गायक हंस राज हंस की पत्नी रेश्मा का आज दोपहर निधन हो गया है। वह करीब 60 साल की थीं और पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रही थीं।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य खराब हो गया है। उनके ब्लड शुगर के स्तर में वृद्धि के कारण उनकी हालत बिगड़ी है।
नई दिल्ली। लोकसभा में बुधवार को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन बिल 2024 पेश किया, जिस पर करीब आठ घंटे की चर्चा हुई। बिल को केंद्र की सहयोगी पार्टियों TDP और जदयू ने समर्थन दिया, जबकि सपा नेता अखिलेश यादव ने इसका कड़ा विरोध किया। AIMPLB ने बिल को भेदभावपूर्ण बताते हुए देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी।