बहुत जल्द आने वाला है नया धर्म 'इब्राहिम एक फेथ': भारत के शीर्ष इमाम की भविष्यवाणी >>>>>>>>>>>>>>>>> अब हवा में उड़ेगी टैक्सी: सरला एविएशन की ‘Shunya Air Taxi’ बेंगलुरु से शुरू, जल्द पहुंचेगी दिल्ली-मुंबई >>>>>>>>>>>>>>>>> कोलकाता ने हैदराबाद को 80 रन से हराया >>>>>>>>>>>>>>>>> राज्यसभा से भी पास हुआ वक्फ बिल,पक्ष में पड़े 128 वोट विपक्ष में 95 >>>>>>>>>>>>>>>>> नहीं रहे दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार, 87 साल की उम्र में मनोज कुमार ने ली अंतिम सांस >>>>>>>>>>>>>>>>> मारुति की गाड़ियां होंगी 62 हजार तक महंगी >>>>>>>>>>>>>>>>> रिलायंस ने आंध्र प्रदेश में पहले सीबीजी संयंत्र की रखी आधारशिला >>>>>>>>>>>>>>>>> ट्रंप के टैरिफ का दूसरे देशों के मुकाबले भारत पर असर कम : उद्योग
Dainik Vishwamitra

शनिवार ५ अप्रैल

अमेरिकी सेना ने सोमालिया में किया बड़ा हमला, अल शबाब के 30 लड़ाके ढेर




अमेरिकी सेना ने शुक्रवार को सोमालिया में बड़ा हमला किया. इस हमले में अल-शबाब के कम से कम 30 लड़ाके ढेर हो गए. यह हमला सेंट्रल सोमालिया के गलकाड में पास हुआ. यूएस अफ्रीका कमांड ने कहा कि यह हमला उस वक्त हुआ जब सोमालिया की सेना और अल शबाब के लड़ाकों के बीच लड़ाई चल रही थी. इस हमले में अल शबाब के कम से कम 30 लड़ाके मारे गए.
यूएस अफ्रीका कमांड ने आगे कहा कि यह हमला सोमालिया की राजधानी मोगादिशू से 260 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में गलकाड के पास हुआ.
अमेरिकी सेना ने शनिवार को एक बयान में कहा, "सोमालिया पूरे पूर्वी अफ्रीका में स्थिरता और सुरक्षा के लिए केंद्र बना हुआ है. यूएस अफ्रीका कमांड की सेनाएं अल-शबाब, सबसे बड़े और सबसे घातक अल-कायदा ग्रुप को हराने के लिए अपने प्रयास जारी रखेगी."


भारत