बहुत जल्द आने वाला है नया धर्म 'इब्राहिम एक फेथ': भारत के शीर्ष इमाम की भविष्यवाणी >>>>>>>>>>>>>>>>> अब हवा में उड़ेगी टैक्सी: सरला एविएशन की ‘Shunya Air Taxi’ बेंगलुरु से शुरू, जल्द पहुंचेगी दिल्ली-मुंबई >>>>>>>>>>>>>>>>> कोलकाता ने हैदराबाद को 80 रन से हराया >>>>>>>>>>>>>>>>> राज्यसभा से भी पास हुआ वक्फ बिल,पक्ष में पड़े 128 वोट विपक्ष में 95 >>>>>>>>>>>>>>>>> नहीं रहे दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार, 87 साल की उम्र में मनोज कुमार ने ली अंतिम सांस >>>>>>>>>>>>>>>>> मारुति की गाड़ियां होंगी 62 हजार तक महंगी >>>>>>>>>>>>>>>>> रिलायंस ने आंध्र प्रदेश में पहले सीबीजी संयंत्र की रखी आधारशिला >>>>>>>>>>>>>>>>> ट्रंप के टैरिफ का दूसरे देशों के मुकाबले भारत पर असर कम : उद्योग
Dainik Vishwamitra

शनिवार ५ अप्रैल

कोलकाता ने हैदराबाद को 80 रन से हराया




कोलकाता के ईडेन गार्डंस में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गत विजेता टीम ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 200 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद 16.4 ओवर में 120 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह केकेआर ने यह मुकाबला 80 रन से जीत लिया।इस बड़ी जीत के साथ केकेआर ने अंक तालिका में लंबी छलांग लगाई है जबकि हैदराबाद का हाल और भी बुरा हो गया है.
पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 200 रन बनाए थे. अंतिम ओवरों में वेंकटेश अय्यर ने धुआंधार बल्लेबाजी की थी, उन्होंने 29 गेंदों में 60 रन बनाए थे. अंगक्रिश रघुवंशी ने भी शानदार अर्धशतकीय (50) पारी खेली थी. लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बिखर गई. ट्रेविस हेड (4), अभिषेक शर्मा (2), ईशान किशन (2), नितीश कुमार रेड्डी (19) के रूप में टीम ने टॉप 4 बल्लेबाजों के विकेट 44 रन पर ही गंवा दिए थे.


भारत