पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 25,000 नियुक्तियां रद्द >>>>>>>>>>>>> सुप्रीम कोर्ट के जजों की संपत्ति का ब्योरा होगा सार्वजनिक, CJI संजीव खन्ना का अहम फैसला >>>>>>>>>>>>> पीएम मोदी 2 दिन के थाईलैंड दौरे पर रवाना >>>>>>>>>>>>> ट्रंप ने भारत पर फोड़ दिया टैरिफ बम, इम्पोर्ट पर 26% टैक्स >>>>>>>>>>>>> लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित, पक्ष में 288 और विरोध में 232 वोट पड़े
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार ४ अप्रैल

भारत को अगले 20 वर्षों में 31 हजार पायलट की जरूरत'- बोइंग


'

भारत में बहुत जल्द पायलटों की मांग बढ़ने वाली है। अमेरिकी विमान निर्माता बोइंग ने कहा है कि विमान उपकरण विनिर्माताओं के बढ़ते ऑर्डर की वजह से भारत को अगले 20 साल में 31,000 पायलटों और करीब 26,000 मैकेनिकों की जरूरत पड़ सकती है। ऐसे में आने वाले दिनों में इस सेगमेंट के लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर मिलने वाले हैं।
बोइंग इंडिया के प्रेसीडेंट सलिल गुप्ते ने कहा कि अगले 20 वर्षों में दक्षिण एशियाई रीजन सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाला एविशन मार्केट रहने वाला है. ऐसे में भारत को विमानों के उड़ान भरने के लिए 31,000 पायलट्स और विमानों के रखरखाव के लिए 26,000 मैकेनिक्स की जरुरत होगी. उन्होंने कहा कि भारत के एयर ट्रैफिक ग्रोथ को देखते हुए इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर ज्यादा तरजीह देना होगा. जिसमें एयरपोर्ट्स के विकास के साथ पायलट्स और मैकेनिक्स की जरुरतें शामिल है.
हाल ही में बोइंग ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि 2040 तक भारत का एयर ट्रैफिक 7 फीसदी के दर से सालाना ग्रोथ दिखाएगा. सलिल गुप्ते ने कहा कि कोरोना महामराी से बाहर निकलने के बाद एयर ट्रैवल की मांग ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है. उन्होंने कहा कि वैश्विक फाइनैंशियल क्राइसिस का एयर ट्रैवल के ग्रोथ पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है


भारत

  • पीएम मोदी 2 दिन के थाईलैंड दौरे पर रवाना

    प्रधानमंत्री मोदी थाईलैंड के लिए रवाना हुए हैं. आज से पीएम मोदी थाईलैंड की दो दिवसीय यात्रा पर हैं

  • ट्रंप ने भारत पर फोड़ दिया टैरिफ बम, इम्पोर्ट पर 26% टैक्स

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपना टैरिफ हथियार चल दिया है. भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाया गया है

  • लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित, पक्ष में 288 और विरोध में 232 वोट पड़े

    नई दिल्ली। बुधवार देर रात लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को बहुमत से पारित कर दिया गया। 12 घंटे से अधिक चली तीखी बहस के बाद सरकार ने विपक्ष की तमाम आपत्तियों को खारिज करते हुए विधेयक को मंजूरी दिलवाई। इस विधेयक के पक्ष में 288 और विरोध में 232 वोट पड़े। सदन में इस पर तीखी बहस देखने को मिली, जहां एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इसे मुस्लिम समुदाय पर हमला बताते हुए विधेयक की प्रति फाड़ दी। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों ने इसे असंवैधानिक बताते हुए सरकार पर धार्मिक मामलों