उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

बंगाल में हुई हिंसा पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट




पश्चिम बंगाल में भड़की हिंसा के बाद राज्य की कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इस बिगड़ती कानून व्यवस्था के हालात पर गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है.राज्य में लगातार हो रही हिंसा पर और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांतो मजूमदार ने गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी थी. उन्होंने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थे. उनकी चिट्ठी के बाद ही गृह मंत्रालय ने यह कदम उठाया है. इस चिट्ठी के बाद गृह मंत्रालय ने ये रिपोर्ट मांगी है. इससे पहले गुरुवार को हावड़ा में रामनवमी के जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच झड़प के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस और राज्य बीजेपी प्रमुख सुकांत मजूमदार से बात की और राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति का आंकलन किया था. 


स्थानीय