उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

मुकुल राय ने भाजपा में वापसी की बात स्वीकार की, कहा - मैं तो पहले से ही पार्टी में था




कोलकाता। कभी तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे मुकुल राय को लेकर बंगाल में फिर से सियासी घमासान शुरू हो गया है। अभी दो दिन पहले ही उनके बेटे ने उनके लापता होने की शिकायत थाने में दर्ज करवाई थी और अब उनके भाजपा का दामन थामने की बात सच साबित हो रही है। इस मामले में मुकुल  ने कहा है कि वह बीजेपी में थे और हैं, फिर से पार्टी जॉइन करने जैसा कुछ भी नहीं हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि वह बंगाल में बीजेपी को मजबूत करने का काम करेंगे। उन्होंने बीजेपी को धोखा नहीं दिया है। जब उन्होंने पार्टी छोड़ी तब  तबीयत ठीक नहीं थी। उधर, उनके बेटे शुभ्रांशु के तबीयत खराब होने वाले आरोप पर मुकुल ने कहा कि यह बात सही है कि उनकी तबीयत सही नहीं थी, लेकिन अब वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं।
 


स्थानीय