बंगाल सरकार की नई उपलब्धि >>>>>>>>>>>>> पीबीकेएस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया >>>>>>>>>>>>> पुलकित सम्राट ने ज़ी स्टूडियोज के साथ अपनी अगली फिल्म की शुरुआत की >>>>>>>>>>>>> फिल्म थामा में कैमियो करेंगे वरुण धवन >>>>>>>>>>>>> फिल्म जाट में सनी देओल के साथ नजर आयेंगी उर्वशी रौतेला >>>>>>>>>>>>> भारत-अमेरिका परमाणु साझेदारी को हरी झंडी, संयुक्त रूप से बनाएंगे न्यूक्लियर रिएक्टर
Dainik Vishwamitra

गुरुवार ३ अप्रैल

मुकुल राय ने भाजपा में वापसी की बात स्वीकार की, कहा - मैं तो पहले से ही पार्टी में था




कोलकाता। कभी तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे मुकुल राय को लेकर बंगाल में फिर से सियासी घमासान शुरू हो गया है। अभी दो दिन पहले ही उनके बेटे ने उनके लापता होने की शिकायत थाने में दर्ज करवाई थी और अब उनके भाजपा का दामन थामने की बात सच साबित हो रही है। इस मामले में मुकुल  ने कहा है कि वह बीजेपी में थे और हैं, फिर से पार्टी जॉइन करने जैसा कुछ भी नहीं हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि वह बंगाल में बीजेपी को मजबूत करने का काम करेंगे। उन्होंने बीजेपी को धोखा नहीं दिया है। जब उन्होंने पार्टी छोड़ी तब  तबीयत ठीक नहीं थी। उधर, उनके बेटे शुभ्रांशु के तबीयत खराब होने वाले आरोप पर मुकुल ने कहा कि यह बात सही है कि उनकी तबीयत सही नहीं थी, लेकिन अब वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं।
 


स्थानीय