बंगाल सरकार की नई उपलब्धि >>>>>>>>>>>>> पीबीकेएस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया >>>>>>>>>>>>> पुलकित सम्राट ने ज़ी स्टूडियोज के साथ अपनी अगली फिल्म की शुरुआत की >>>>>>>>>>>>> फिल्म थामा में कैमियो करेंगे वरुण धवन >>>>>>>>>>>>> फिल्म जाट में सनी देओल के साथ नजर आयेंगी उर्वशी रौतेला >>>>>>>>>>>>> भारत-अमेरिका परमाणु साझेदारी को हरी झंडी, संयुक्त रूप से बनाएंगे न्यूक्लियर रिएक्टर
Dainik Vishwamitra

गुरुवार ३ अप्रैल

ममता बनर्जी ने कहा-'पूरी जिंदगी बंगाल में बिताई, कभी स्थापना दिवस के बारे में नहीं सुना'




बंगाल स्थापना दिवस मनाने को लेकर राजभवन और सरकार के बीच एक बार फिर से तकरार उभकर सामने आई। बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मंगलवार को बंगाल स्थापना दिवस मनाया, तो सीएम ममता बनर्जी ने इस पर आपत्ति जताई। ममता बनर्जी ने इसे राज्यपाल का एकतरफा फैसला बताया।
ममता बनर्जी ने कहा, ''मैंने पूरी जिंदगी पश्चिम बंगाल में बिताई, लेकिन कभी स्थापना दिवस के बारे में नहीं सुना.'' उन्होंने कहा कि इस दिवस के बारे में तो कांग्रेस और लेफ्ट को भी नहीं पता. जो भी राजनीतिक पार्टी स्थापना दिवस मना रही है. इसके पीछे उनका एक राजनीतिक एजेंडा है. टीएमसी ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि ममता बनर्जी ने कहा है कि वो स्थापना दिवस मनाने की निंदा करती है क्योंकि इसका मकसद सिर्फ बंगाल और यहां के लोगों को को नीचा दिखाना है. बनर्जी ने कहा कि आप ये कैसा स्थापना दिवस मना रहे हैं कि लोगों को ही नहीं पता.


स्थानीय