उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

तेजस्वी समेत 20 के नेताओं के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज



पटना। नये कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ दिल्ली समेत देशभर में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में राष्ट्रीय जनता दल(राजद) की ओर से प्रतिबंधित इलाके में प्रशासन की अनुमति के बिना धरना और कोविड नियमों का उल्लंघन किए जाने के आरोप में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव समेत 20 नेताओं और करीब 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
गांधी मैदान थाना प्रभारी रणजीत कुमार वत्स ने यहां बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अगुवाई में शनिवार को गांधी मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया गया जबकि प्रशासन की ओर से इसकी अनुमति नहीं दी गई थी। इसके बाद भी गांधी मैदान के गेट नंबर चार पर ही श्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ता धरने पर बैठ गये । पुलिस ने उन्हें हटाने की काफी कोशिश की लेकिन वे नहीं माने । इसी मामले में श्री यादव के साथ ही धरना में शामिल प्रमुख नेताओं और अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
जिन 20 प्रमुख नेताओं के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है उनमें श्री तेजस्वी यादव के अलावा राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, पूर्व मंत्री श्याम रजक, रमई राम, आलोक मेहता और वृषिण पटेल, विधायक डॉ. रामानंद यादव तथा वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह यादव, मृत्युंजय तिवारी, अनिल कुमार, मदन शर्मा, रामबली चंद्रवंशी, सुबोध कुमार यादव, संजय यादव, उर्मिला ठाकुर, अनीता देवी, के. डी. यादव, चंदेश्वर सिंह और रामनरेश पांडेय शामिल हैं। (वार्ता)


भारत

  • कोलकाता महानगर में 10 स्थानों पर छापेमारी, करोड़ो बरामद

    कोलकाता। कोलकाता महानगर में आज 10 स्थानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की। लोकसभा चुनाव के 4 चरणों का मतदान पूरा हो चुका है. अगले सप्ताह दो और दौर की वोटिंग होनी है। फिर 1 जून को कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल की कई सीटों पर वोटिंग है। इससे पहले आज, आयकर विभाग ने शहर भर में 10 स्थानों की तलाशी लेकर 1 करोड़ रुपये बरामद किए।

  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा, जीएसटी के सभी मामलों में गिरफ्तारी जरूरी नहीं

    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि जीएसटी के सभी मामलों में गिरफ्तारी की कोई जरूरत नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस एमएम सुंद्रेश और जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी की पीठ ने सीमा शुल्क अधिनियम एवं जीएसटी अधिनियम से संबंधित प्रविधानों की संवैधानिक वैधता एवं व्याख्या को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रखा और कहा कि गिरफ्तारी की आवश्यकता से गिरफ्तारी की शक्ति अलग है।

  • ग्वालियर की राजमाता माधवी राजे सिंधिया का निधन

    श्रीमती सिंधिया के पार्थिव शरीर को अपराह्न तीन बजे से सात बजे के बीच 27 सफदरजंग स्थित निवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा और इसके बाद ग्वालियर ले जाया जाएगा।