उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

बंगाल में निवेश करेगा पीसी मित्तल ग्रुप


(तस्वीर इंटरनेट से साभार) 
मैड्रिड। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में निवेश को आकर्षित करने के लिए विदेश में दौरे पर हैं। वहां से एक अच्छी खबर है। पीसी मित्तल ग्रुप ने राज्य में निवेश की घोषणा कर दी है। पीसी मित्तल ग्रुप का मुख्य कमलकुमार मित्तल ने सिलीगुड़ी और न्यू जलपाईगुड़ी में कुल 250 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है। ममता बनर्जी के साथ इस यात्रा में राज्य के मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी, उद्योग सचिव वंदना यादव, और अन्य उद्योगपतियों के एक प्रतिनिधिमंडल शामिल हैं।
पीसी मित्तल ग्रुप की मूल शाखाएँ बंगाल में हैं और वे अब विश्व भर के कई देशों में व्यापार कर चुके हैं। 2013 में, पीसी मित्तल ग्रुप ने 118 साल पुरानी जर्मन कंपनी "रेल वन" का अधिग्रहण किया था।
ममता बनर्जी ने अपने 12 वर्षों के मुख्यमंत्रित्व काल में निवेश को बढ़ावा देने के लिए कई बार विदेश यात्राएं की है, और यह उनकी पहली स्पेन यात्रा है। उन्हें इस दौरे के बाद दुबई जाने का कार्यक्रम भी है, जहां वे प्रवासी भारतीयों और उद्योगपतियों के साथ बैठक करेंगी और एक निवेश बैठक भी होगी।


स्थानीय