उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

रानीगंज में कोयला खदान हादसा, 3 मरे, कई के दबे होने की आशंका


 
 

आसनसोल। पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले में एक कोयला खदान में हुई गंभीर हादसे की खबर सामने आई है, जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य लोग फंसे हो सकते हैं। पुलिस अब तक की जानकारी के आधार पर मान रही है कि यह घटना तब हुई जब रानीगंज थाना क्षेत्र के एगरा ग्राम पंचायत के नारायणकुडी इलाके में स्थित ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) खदान से अवैध रूप से कोयला निकाला जा रहा था।
मृतकों की पहचान की गई है, जिनमें दिनेश रुइदास (38), सुमीर बाउरी (17) और सुरजीत सेन (21) शामिल हैं, और वे सभी आसपास के इलाकों के निवासी थे। सीतारामपुर के खान सुरक्षा क्षेत्र 1 के महानिदेशक इरफान अहमद अंसारी के नेतृत्व में एक टीम ने घटना की जांच शुरू की है और घटनास्थल का दौरा किया है।


स्थानीय