कोलकाता, 24 नवंबर पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने 29 नवंबर को कोलकाता में विक्टोरिया हाउस के पास भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रैली की अनुमति देने के कलकत्ता उच्च न्यायालय के शुक्रवार के आदेश की सराहना करते हुए कहा कि यह ‘न्याय की जीत’ है।
श्री अधिकारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा, “लोकतंत्र को कुचलने के लिए तृणमूल कांग्रेस सरकार के आदेशों के तहत राज्य पुलिस के ‘अपवित्र प्रयासों’ को कलकत्ता उच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायाधीश द्वारा अस्वीकार कर दिया गया है।”
उन्होंने कहा, “ममता पुलिस जिस तरह से पक्षपातपूर्ण तरीके से कार्रवाई कर रही थी, उसके कारण माननीय मुख्य न्यायाधीश ने 21 जुलाई को तृणमूल कांग्रेस (क्षेत्रीय) पार्टी की रैली पर भी प्रतिबंध लगाने के विचार व्यक्त किए थे।”
नंदीग्राम के भाजपा विधायक ने कहा, “माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी के तत्वावधान में भारतीय जनता पार्टी की मेगा रैली 29 नवंबर को उसी स्थान पर आयोजित की जाएगी, तृणमूल कांग्रेस को लगता है कि यह उनकी निजी संपत्ति है, जैसा कि कलकत्ता में माननीय उच्च न्यायालय ने आदेश दिया है।”
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के कुशासन के खिलाफ धर्मताल चलो।”
मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम और न्यायमूर्ति हिरण्मय भट्टाचार्य की खंडपीठ ने एकल पीठ के फैसले को बरकरार रखा।
आशा, उप्रेती
नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच 2007 में हुए असैन्य परमाणु समझौते को 18 साल बाद नई गति मिली है। अमेरिका के ऊर्जा विभाग (DoE) ने अमेरिकी कंपनियों को भारत में परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के डिजाइन और निर्माण की अंतिम मंजूरी दे दी है। यह कदम दोनों देशों के रणनीतिक सहयोग को और मजबूत करेगा।
पाथरप्रतिमा: सोमवार रात दक्षिण 24 परगना के पाथरप्रतिमा में बणिक परिवार के घर में हुए भीषण विस्फोट और आगजनी में परिवार के सात सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में चार बच्चे भी शामिल हैं, जिनमें दो नवजात थे। इस हादसे में परिवार की एक महिला सदस्य गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस के अनुसार, यह विस्फोट घर में रखे पटाखों के कारण हुआ।
रेड रोड पर ईद-नमाज में ममता बनर्जी के साथ अभिषेक भी पहुंचे