उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

'लोकसभा चुनाव के लिए 2 सीटों ऑफर तो भड़के अधीर रंजन, कहा - ममता से भीख नहीं मांगी'



 
कोलकाता/नई दिल्ली। बीजेपी को मात देने के लिए बनाये गए गठबंधन इंडिया में लोकसभा चुनाव से पहले ही दरार दिख रही है। अब लोकसभा चुनाव के लिए टीएमसी द्वारा पश्चिम बंगाल में 2 सीटों ऑफर किए जाने पर  पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी भड़क गए हैं। चौधरी ने कहा कि ममता बनर्जी की असली मंशा सामने आ गई है। वे कह रही हैं कि टीएमसी पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को दो सीटें देगी। उन सीटों पर पहले से ही कांग्रेस के सांसद हैं। वे हमें क्या नया दे रहे हैं? अधीर ने कहा कि हम ममता से भीख नहीं मांग रहे हैं। ये दो सीटें ममता बनर्जी और भाजपा को हराकर जीती हैं। वे हम पर क्या एहसान कर रहे हैं?


स्थानीय