उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

अभिषेक बनर्जी की निजी पेंशन योजना भ्रष्टाचार का मामला: भाजपा


नयी दिल्ली, 08 जनवरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे एवं तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी द्वारा 76 हजार से अधिक लोगों के लिए निजी स्तर पर शुरू की गयी पेंशन योजना को भ्रष्टाचार का मामला बताते हुए इसकी गहराई से जांच कराने की मांग की है।
भाजपा में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) विभाग के प्रभारी अमित मालवीय ने ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में लिखा, "तृणमूल कांग्रेस सांसद एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र डायमंड हार्बर में 76,120 वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक निजी पेंशन कार्यक्रम शुरू किया है, जिसमें रहस्यमय दानदाताओं ने अनिश्चित काल के लिए प्रति माह 7.6 करोड़ रुपये देने का वादा किया है। यह बहुत ही हैरानी वाली बात है, आखिर इसे कैसे लागू किया जा सकता है।"
श्री मालवीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भाजपा के शुभेंदु अधिकारी ने चुनाव आयोग, प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभागों से संभावित मनी लॉन्ड्रिंग और अपराध से होने वाली आय की जांच करने का आग्रह किया है।
उन्होंने कहा, "यह अकारण नहीं है कि मुख्यमंत्री के भतीजे के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई मामलों में जांच चल रही है। यह सड़ांध काफी गहरी है।"


स्थानीय