बंगाल सरकार की नई उपलब्धि >>>>>>>>>>>>> पीबीकेएस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया >>>>>>>>>>>>> पुलकित सम्राट ने ज़ी स्टूडियोज के साथ अपनी अगली फिल्म की शुरुआत की >>>>>>>>>>>>> फिल्म थामा में कैमियो करेंगे वरुण धवन >>>>>>>>>>>>> फिल्म जाट में सनी देओल के साथ नजर आयेंगी उर्वशी रौतेला >>>>>>>>>>>>> भारत-अमेरिका परमाणु साझेदारी को हरी झंडी, संयुक्त रूप से बनाएंगे न्यूक्लियर रिएक्टर
Dainik Vishwamitra

गुरुवार ३ अप्रैल

ज्ञानवापी मामला : हिंदू पक्ष की सुप्रीम कोर्ट में मांग, 'वजूखाने के 'शिवलिंग' को नुकसान पहुंचाए बिना कराया जाए सर्वे',


 

नई दिल्ली/वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में हिंदू पक्ष की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर मस्जिद के वजूखाने की सर्वे की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण  को बिना शिवलिंग को नुकसान पहुंचाए सर्वे करने का निर्देश दिया जाए। उल्लेखनीय है कि वजूखाने में शिवलिंग जैसी रचना मिलने के बाद से सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इस जगह को सील कर दिया गया है। याचिका के अनुसार, बाकी परिसर का सर्वे एएसआई कर चुका है। सिर्फ यही जगह बाकी है। इसलिए अब हिंदू पक्ष की तरफ से याचिका दायर कर इसकी भी सर्वे की मांग की गई है। गौरतलब है कि  20 जनवरी को इसकी सफाई की गई थी। वजूखाने में मछलियां मर गई थीं, जिसके बाद इसकी सफाई कर उन्हें बाहर निकाला गया।


भारत