उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

बंगाल : तृणमूल कांग्रेस एवं भाजपा ने राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान



 
कोलकाता। पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस एवं बीजेपी ने राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने इसके लिए लिए पत्रकार सागरिका घोष, पार्टी नेता सुष्मिता देव और दो अन्य के नामों की घोषणा की है, वहीं  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शुभेंदू अधिकारी ने  राज्य इकाई के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य को पश्चिम बंगाल से पार्टी का राज्यसभा उम्मीदवार बनाने के फैसले का स्वागत किया। भाजपा ने विभिन्न राज्यों से 14 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, जिसमें पश्चिम बंगाल के बशीरहाट दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व भाजपा विधायक भट्टाचार्य भी शामिल हैं। पश्चिम बंगाल की पांच राज्यसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होंगे। टीएमसी की ओर से दो बार राज्यसभा सांसद रह चुके नदीमुल हक को एक बार फिर से इसके लिए उम्मीदवार बनाया गया है। पत्रकार सागरिका घोष अभी तक आधिकारिक तौर पर टीएमसी में शामिल नहीं हुईं हैं। वर्ष 2021 में कांग्रेस छोड़कर टीएमसी में शामिल होने वालीं सुष्मिता देव अक्टूबर 2021 से अगस्त 2023 तक पार्टी की राज्यसभा सांसद रही हैं।


स्थानीय