अभिषेक के जन्मदिन पर बधाई का तांता, कार्यालय के बाहर हुई भारी भीड़ >>>>>>>>>>> >>> वातावरण बंगाल की खाड़ी में फिर से बनेगा निम्न दबाव, मौसम में बदलाव के आसार >>>>>>>>>>> >>> अब गंगा के नीचे कोलकाता से हावड़ा तक बनेगा सुरंग मार्ग, केंद्र सरकार ने बनाई योजना >>>>>>>>>>> >>> पोस्ता पूजा के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा "बंगाल को अपना घर बनाएं" >>>>>>>>>>> >>> अमित शाह की मौजूदगी में ‘भड़काऊ’ टिप्पणी के आरोप में मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Dainik Vishwamitra

गुरुवार ५ दिसंबर २०२४

मैडनेस मचाएंगे इंडिया को हंसाएंगे में नजर आयेंगी हुमा कुरैशी


मुंबई, 19 फरवरी  बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री हुमा कुरैशी सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के नये शो मैडनेस मचाएंगे इंडिया को हंसाएंगे में नजर आयेंगी।

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन एक नया कॉमेडी शो, 'मैडनेस मचाएंगे - इंडिया को हंसाएंगे!' लॉन्च करने के लिए तैयार है। हुमा क़ुरैशी, इस शो में कॉमेडी चैंपियन की भूमिका निभाएंगी। हुमा कुरैशी ने कहा,कॉमेडी एक यूनिवर्सल स्ट्रेसबस्टर के रूप में काम करती है और हमारा उद्देश्य सरल है: एक समय में एक चुटकुला सुनाना और खुशियां फैलाना। आज की तेज़-तर्रार दुनिया में, हमारा मानना है कि हर कोई हँसी-मज़ाक से भरे ब्रेक का हकदार है, और मैडनेस मचाएंगे यही देने आ रहा है।

हुमा कुरैशी ने कहा,मैं कॉमेडी चैंपियन के रूप में इस शो का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं, जिसमें मैं अपने हास्य कलाकारों को अलग-अलग सेगमेंट्स में टास्क के साथ चुनौती दूंगी, जो मजेदार और सरल से लेकर असामान्य स्थितियों तक होंगे, उनकी काबिलियत का परीक्षण करेंगे। हम कॉमेडी और सौहार्द की इस रोमांचक यात्रा पर निकल पड़े हैं।

'मैडनेस मचाएंगे इंडिया को हंसाएंगे' का प्रीमियर जल्द ही सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर होगा।


टीवी