उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय देंगे मंगलवार को इस्तीफा, राजनीति में जाने का इशारा



कोलकाता। कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय अगले मंगलवार को इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने कहा है कि इसके बाद वह 'बड़े मैदान' में जाने वाले हैं। आज रविवार को एबीपी आनंद को दिए साक्षात्कार में जज ने कहा कि कलकत्ता हाई कोर्ट में उनका आखिरी दिन सोमवार है। वह सोमवार को अपने हाथ में आए मामलों को छो़ड़ देंगे। इसके बाद वह मंगलवार को राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा भेजेंगे। जब उनसे पूछा गया कि आप कौन से 'बड़े मामलों' में जाने वाले हैं? जस्टिस गंगोपाध्याय ने राजनीति की तरफ इशारा किया। उनसे पूछा गया, ''क्या आप लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं?'' जज ने कहा, ''अगर मैं किसी राजनीतिक दल में शामिल होता हूं, अगर वे मुझे टिकट देते हैं, तो मैं इस पर विचार करूंगा।'' 
 आखिर जस्टिस गंगोपाध्याय ने इस्तीफा देने का फैसला क्यों किया? इस पर उन्होंने कहा, ''मौजूदा सत्ताधारी पार्टी के कई लोगों ने मुझे चुनौती दी। चुनौती के दौरान उन्होंने मुझे जो आह्वान किया, उसने मुझे यह निर्णय लेने के लिए मजबूर किया। मैं इसके लिए सत्तारूढ़ दल को बधाई देना चाहता हूं।”
न्यायमूर्ति गंगोपाध्याय ने हाल के दिनों में कलकत्ता उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में लोकप्रियता हासिल की है। उन्होंने कई अहम फैसले दिये. जिनमें से ज्यादातर सत्ता पक्ष के खिलाफ गए. कुणाल घोष सहित कई तृणमूल नेताओं ने न्यायमूर्ति गंगेपाध्याय से राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश करने और लड़ने की चुनौती दी थी।  

 
 
 
 


स्थानीय