उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

ममता बनर्जी के खिलाफ टिप्पणी पर बीजेपी की नोटिस पर दिलीप घोष बोले, 'मैं दुखी हूं',




कोलकाता :  मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ बीजेपी नेता दिलीप घोष की टिप्पणी पर हंगामा मचा हुआ है।  बीजेपी ने घोष के बयान पर नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है, तो उन्होंने कहा कि इससे दुख हुआ। उन्होंने कहा, "मेरी भाषा को लेकर आपत्ति जताई गई है। मेरी पार्टी की ओर से स्पष्टीकरण मांगा गया है। ऐसा है तो मैं इसके लिए दुखी हूंष पार्टी के जारी किए नोटिस का जवाब मैं आधिकारिक रूप से दूंगा। '' घोष ने यह भी कहा कि , ''मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मेरी व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है. यह मेरा राजनीतिक बयान था। लेकिन मैं प्रश्न करूंगा कि आपके (तृणमूल) नेता हमारे नेता (शुभेंदु अधिकारी) और उनके पिता को लेकर कई अपशब्द का प्रयोग कर चुके हैं, क्या उनका कोई मान-सम्मान नहीं है? 


स्थानीय