आज साल का पहला और सबसे लंबा सूर्य ग्रहण >>>>>>>> स्मृति ईरानी राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा - उन्होंने वायनाड में आतंकी संगठन पीएफआई का समर्थन लिया' >>>>>>>> इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर घोटाला हुआ है -संजय सिंह >>>>>>>> मोदी देश के गरीब के साथ चट्टान की तरह खड़ा है : पीएम
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार ३ मई २०२४

केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर का विवादित बयान - तृणमूल के लोगों को भेजा जाएगा बांग्लादेश



 कोलकाता। चुनावी मौसम में नेताओं की लगातार जुबान फिसल रही है। केंद्रीय जहाजरानी राज्यमंत्री एवं बनगांव से भाजपा सांसद व प्रत्याशी शांतनु ठाकुर ने अब एक विवादित बयाना देते हुए कहा है कि एनआरसी के दौरान तृणमूल कांग्रेस के लोगों को धक्का देकर बाहर कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि वह तृणमूल के किसी भी व्यक्ति को एनआरसी के तहत नागरिकता नहीं लेने देंगे। इससे सियासी माहौल गर्म हो गया है। बनगांव सीट से ठाकुर के खिलाफ चुनाव लड़ रहे तृणमूल उम्मीदवार विश्वजीत दास ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुरू से कह रही हैं कि भाजपा सीएए के जरिए एनआरसी करेगी। शांतनु की बात से यह स्पष्ट हो गया है। ममता बनर्जी बंगाल में कभी भी एनआरसी की अनुमति नहीं देंगी। हालांकि, बाद में ठाकुर ने सफाई देते हुए कहा कि 1971 के बाद जो शरणार्थी धार्मिक उत्पीडऩ के कारण बंगाल आए, अगर वे अब सीएए के तहत आवेदन नहीं करेंगे और नागरिकता नहीं लेंगे, तो उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा।


स्थानीय

  • बड़ाबाजार में आग लगने से अफरातफरी

    कोलकाता। बड़ाबाजार स्थित एक प्लास्टिक गोदाम में सोमवार तड़के आग लग गयी। सबसे पहले दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग तेजी से फैलने के कारण बाद में आठ और इंजन आग में शामिल हो गए। गोदाम में ज्वलनशील पदार्थ और प्लास्टिक सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैल गई।

  • मुख्यमंत्री ने चेतावनी, दो महीने बाद क्या करें? मेरे पास तीन-चार पुलिसकर्मियों के नाम हैं

    कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कूचबिहार के तृणमूल उम्मीदवार जगदीश चंद्र बसुनिया के समर्थन में रैली करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी के उम्मीदवार और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक सरकारी बाइक फोर्स के साथ इलाके में आतंक फैला रहे हैं।

  • अभिषेक ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद अब लिखा पत्र

    कोलकाता। केंद्रीय एजेंसियों के प्रमुखों को हटाने को लेकर दिल्ली में धरने के दौरान कई तृणमूल नेताओं को हिसारत में लिए जाने के विरोध में तथा इस विषय में हस्तक्षेप करने की मांग को लेकर सोमवार रात तृणमूल प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की। पार्टी का नेतृत्व पार्टी के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने किया।