कोलकाता। आभूषण जगत में विख्यात नेमीचंद बामलवा एंड संस के कर्णधार मदनलाल बामलवा के निधन से शोक की लहर है। वे 71 वर्ष के थे। कल उनका अंतिम संस्कार नीमतल्ला घाट पर किया गया, जहां बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। वह पिछले कुछ समय से रायचक स्थित अपने बंगले में रह रहे थे। व लेखक और चिंतक भी थे। (पूर्ण समाचार एवं विशेष लेख के लिए कृपया ई-पेपर पर क्लिक करें)
-सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 4% बढ़ा, 1 अप्रैल से लागू - ग्राम विकास और पंचायतों के लिए 44,000 करोड़ रुपये का आवंटन - 'पथश्री' योजना के तहत ग्रामीण सड़कों के लिए 1,500 करोड़ रुपये - 'घाटाल मास्टर प्लान' के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित - स्कूल शिक्षा के लिए 41,000 करोड़ रुपये का बजट - स्वास्थ्य क्षेत्र में 21,355 करोड़ रुपये का आवंटन - 70,000 आशा कार्यकर्ताओं को राज्य सरकार देगी स्मार्टफोन - 'नदी बंधन' योजना के लिए 200 करोड़ रुपये का प्रावधान - गंगासागर में पुल निर्माण के लिए 500 करोड़
कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य आज राज्य बजट पेश करेंगी। हर बार बजट में कुछ न कुछ खास होता है, इसलिए इस बार भी सभी को किसी नई घोषणा की उम्मीद होगी। बजट दोपहर 4 बजे विधानसभा में पेश किया जाएगा। इससे पहले कैबिनेट की बैठक होगी। हालांकि, मंगलवार को किसी ने भी बजट से जुड़ी कोई जानकारी साझा नहीं की।
कोलकाता। राज्य की आर्थिक स्थिति को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधने वाली बीजेपी को केंद्रीय आंकड़ों ने ही सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। आंकड़ों के मुताबिक, महंगाई दर के मामले में पश्चिम बंगाल की स्थिति बीजेपी शासित कई राज्यों से बेहतर है। केंद्रीय सांख्यिकी मंत्रालय के अनुसार, अप्रैल से सितंबर 2024 के बीच राष्ट्रीय महंगाई दर औसतन 4.6% रही। वहीं, इस दौरान पश्चिम बंगाल की महंगाई दर मात्र 3.7% थी, जो राष्ट्रीय औसत से काफी कम है। इसके विपरीत, 12 राज्यों में महंगाई दर राष्ट्रीय औसत से अ