पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 25,000 नियुक्तियां रद्द >>>>>>>>>>>>> सुप्रीम कोर्ट के जजों की संपत्ति का ब्योरा होगा सार्वजनिक, CJI संजीव खन्ना का अहम फैसला >>>>>>>>>>>>> पीएम मोदी 2 दिन के थाईलैंड दौरे पर रवाना >>>>>>>>>>>>> ट्रंप ने भारत पर फोड़ दिया टैरिफ बम, इम्पोर्ट पर 26% टैक्स >>>>>>>>>>>>> लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित, पक्ष में 288 और विरोध में 232 वोट पड़े
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार ४ अप्रैल

बंगाल बजट : ममता सरकार हुई मेहरबान सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का DA 4% बढ़ाकर 18% किया




कोलकाता। बंगाल बजट में ममता सरकार ने कई जनहितैषी घोषणाएं की हैं। 

पश्चिम बंगाल बजट 2025-26: प्रमुख घोषणाएँ

-सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 4% बढ़ा, 1 अप्रैल से लागू
- ग्राम विकास और पंचायतों के लिए 44,000 करोड़ रुपये का आवंटन
- 'पथश्री' योजना के तहत ग्रामीण सड़कों के लिए 1,500 करोड़ रुपये
- 'घाटाल मास्टर प्लान' के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित
- स्कूल शिक्षा के लिए 41,000 करोड़ रुपये का बजट
- स्वास्थ्य क्षेत्र में 21,355 करोड़ रुपये का आवंटन
- 70,000 आशा कार्यकर्ताओं को राज्य सरकार देगी स्मार्टफोन
- 'नदी बंधन' योजना के लिए 200 करोड़ रुपये का प्रावधान
- गंगासागर में पुल निर्माण के लिए 500 करोड़ रुपये
- 350 नए 'सुफल बंगला' स्टॉल स्थापित होंगे
- धान खरीदने के लिए नए केंद्र बनाने पर 200 करोड़ रुपये खर्च होंगे

पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए 4% महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने की घोषणा की, जिससे अब यह 18% हो गया है। राज्य की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बजट भाषण के दौरान इस वृद्धि की घोषणा की, जो 1 अप्रैल से लागू होगी।  

वर्तमान में, केंद्र सरकार के कर्मचारी 53% की दर से DA प्राप्त कर रहे हैं, जबकि पश्चिम बंगाल के सरकारी कर्मचारियों को अब तक केवल 14% मिल रहा था। हालांकि केंद्र और राज्य के कर्मचारियों के बीच अभी भी 35% का अंतर बना हुआ है, लेकिन इस बढ़ोतरी से राज्य कर्मचारियों को कुछ राहत मिलेगी।  

यह बजट 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार का अंतिम पूर्ण बजट है। चुनाव को ध्यान में रखते हुए सरकारी कर्मचारियों के लिए अतिरिक्त घोषणाओं की उम्मीद की जा रही थी।  

इसी बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने हाल ही में केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए आठवां वेतन आयोग (8th Pay Commission) घोषित किया है। इससे केंद्र और राज्य कर्मचारियों के वेतन एवं महंगाई भत्ते में अंतर और बढ़ने की संभावना है। इसी अंतर को लेकर लंबे समय से राज्य कर्मचारी आंदोलन कर रहे थे।  

विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने केंद्र और राज्य कर्मचारियों के वेतन-अंतर को लेकर सरकार पर सवाल उठाए थे। इस बढ़ते दबाव के बीच, पश्चिम बंगाल सरकार ने DA में 4% की वृद्धि कर इसे 18% करने की घोषणा की।



स्थानीय

  • बंगाल बजट : ममता सरकार हुई मेहरबान सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का DA 4% बढ़ाकर 18% किया

    -सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 4% बढ़ा, 1 अप्रैल से लागू - ग्राम विकास और पंचायतों के लिए 44,000 करोड़ रुपये का आवंटन - 'पथश्री' योजना के तहत ग्रामीण सड़कों के लिए 1,500 करोड़ रुपये - 'घाटाल मास्टर प्लान' के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित - स्कूल शिक्षा के लिए 41,000 करोड़ रुपये का बजट - स्वास्थ्य क्षेत्र में 21,355 करोड़ रुपये का आवंटन - 70,000 आशा कार्यकर्ताओं को राज्य सरकार देगी स्मार्टफोन - 'नदी बंधन' योजना के लिए 200 करोड़ रुपये का प्रावधान - गंगासागर में पुल निर्माण के लिए 500 करोड़

  • आज पेश होगा राज्य बजट

    कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य आज राज्य बजट पेश करेंगी। हर बार बजट में कुछ न कुछ खास होता है, इसलिए इस बार भी सभी को किसी नई घोषणा की उम्मीद होगी। बजट दोपहर 4 बजे विधानसभा में पेश किया जाएगा। इससे पहले कैबिनेट की बैठक होगी। हालांकि, मंगलवार को किसी ने भी बजट से जुड़ी कोई जानकारी साझा नहीं की।

  • महंगाई - बंगाल की स्थिति अन्य राज्यों से बेहतर

    कोलकाता। राज्य की आर्थिक स्थिति को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधने वाली बीजेपी को केंद्रीय आंकड़ों ने ही सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। आंकड़ों के मुताबिक, महंगाई दर के मामले में पश्चिम बंगाल की स्थिति बीजेपी शासित कई राज्यों से बेहतर है। केंद्रीय सांख्यिकी मंत्रालय के अनुसार, अप्रैल से सितंबर 2024 के बीच राष्ट्रीय महंगाई दर औसतन 4.6% रही। वहीं, इस दौरान पश्चिम बंगाल की महंगाई दर मात्र 3.7% थी, जो राष्ट्रीय औसत से काफी कम है। इसके विपरीत, 12 राज्यों में महंगाई दर राष्ट्रीय औसत से अ