इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का चौथा मैच सोमवार को विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने होंगे। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की कमान अक्षर पटेल संभालेंगे, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी ऋषभ पंत करेंगे।
चेन्नई, : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपने घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस (MI) को 4 विकेट से हरा दिया। चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच में चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो कारगर साबित हुआ।
कोलकाता: क्रिकेट प्रेमियों के लिए इंतजार खत्म! आईपीएल 2025 का धमाकेदार आगाज आज से हो रहा है, जिसमें पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) आमने-सामने होंगे। इस महामुकाबले से पहले ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में भव्य ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी, जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार और KKR के मालिक शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मौजूदगी रहेगी।