चेन्नई, : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपने घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस (MI) को 4 विकेट से हरा दिया। चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच में चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो कारगर साबित हुआ।
मुंबई की संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद धीमी रही। टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 155 रन बनाए। तिलक वर्मा 31 रनों के साथ शीर्ष स्कोरर रहे, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 29 और दीपक चाहर ने 28 रन जोड़े। नमन धीर 17 रन बनाकर आउट हुए। चेन्नई की ओर से नूर अहमद ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए, जबकि खलील अहमद ने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
चेन्नई की बेहतरीन बल्लेबाजी, रवींद्र का जलवा
156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने 19.1 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया। ओपनर रचिन रवींद्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 65 रन बनाए, जबकि कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने तेजतर्रार 53 रन जड़ दिए, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
अन्य बल्लेबाजों में राहुल त्रिपाठी (2), शिवम दुबे (9), दीपक हुड्डा (3) और सैम करन (4) रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए। रवींद्र जडेजा 17 रन बनाकर रन आउट हुए, जबकि महेंद्र सिंह धोनी बिना खाता खोले नाबाद रहे।
इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने टूर्नामेंट में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की, जबकि मुंबई इंडियंस को अपनी गलतियों से सीखकर अगले मैचों में सुधार करना होगा।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का चौथा मैच सोमवार को विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने होंगे। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की कमान अक्षर पटेल संभालेंगे, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी ऋषभ पंत करेंगे।
चेन्नई, : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपने घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस (MI) को 4 विकेट से हरा दिया। चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच में चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो कारगर साबित हुआ।
कोलकाता: क्रिकेट प्रेमियों के लिए इंतजार खत्म! आईपीएल 2025 का धमाकेदार आगाज आज से हो रहा है, जिसमें पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) आमने-सामने होंगे। इस महामुकाबले से पहले ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में भव्य ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी, जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार और KKR के मालिक शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मौजूदगी रहेगी।