ईरान के राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर क्रैश, पीएम नरेंद्र मोदी ने जताई चिंता
नई दिल्ली : ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर रविवार क्रैश हो गया। ईरान के सरकारी टेलीविजन के मुताबिक, यह क्रैश ईरान की राजधानी तेहरान से लगभग 600 किलोमीटर दूर अजरबैजान की सीमा के पास हुआ। अभी तक ईरानी राष्ट्रपति का पता नहीं चल पाया है। वह अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के साथ एक बांध के उद्घाटन के लिए जा रहे थे। यह तीसरा बांध है, जिसे दोनों देशों ने मिलकर अरास नदी पर बनाया है। ईरानी मीडिया के मुताबिक, राष्ट्रपति रईसी के साथ जो लोग हेलीकॉप्टर में सवार थे, उनमें सैय्यद मोहम्मद-अली अल-हाशेम, तबरेज के जुमा व जमात और विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन का नाम सामने आया है। इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रपति रायसी की हेलीकॉप्टर के संबंध में रिपोर्टों से अत्यधिक चिंतित हूं। हम संकट की इस घड़ी में ईरानी लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं और राष्ट्रपति और उनके साथियों की भलाई के लिए प्रार्थना करते हैं।
.