रेमल से कोलकाता में लोग हुए हलकान
कोलकाता। चक्रवात रेमल का कोलकाता महानगर में काफी प्रभाव पड़ा है। यहां भारी बारिश और तूफान के कारण एक ओर जहां बड़ी संख्या में पेड़ गिर गये, वहीं काफी जलजमाव भी हुआ है। सोमवार सुबह से कोलकाता के अधिकतर क्षेत्रों में घुटनों भर पानी जम गया है। कई जगहों पर पेड़ों की शाखाएं टूट कर गिरी हैं और बिजली के खंभे उखड़ गए हैं जिसकी वजह से बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। मेयर फिरहाद हाकिम एवं बिजली मंत्री अरूप विश्वास पूरे हालात पर नजर बनाये हुए हैं।
ट्रैफिक सेवा प्रभावित
ट्रैफिक सेवा बुरी तरह प्रभावित हुआ। यहां के बड़ाबाजार, खिदिरपुर, सेंट्रल एवेन्यू, दमदम, फूलबागान, कांकुड़गाछी समेत कोलकाता के अधिकतर इलाकों में घुटनों भर पानी जमा हुआ है। इसके साथ ही, काकुड़गाछी और दमदम अंडर पास में तो कमर तक पानी भरा हुआ, है जिसके कारण गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है।
गाड़ियां कम
भारी बारिश और तूफान के कारण कोलकाता महानगर में काफी कम गाड़ियां चलीं। कई रूट की बसें या तो बंद रहीं या उन्होंने सीमित संख्या में ही बसों को चलाया। इससे सप्ताह के पहले ही दिन लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा है। सड़कों पर गाड़ियां कम होने से उपलब्ध बसों में काफी भीड़ रही।
मेट्रो से पड़ा बड़ा असर
खासकर, ऑफिस टाइम में कोलकाता मेट्रो सेवा बंद होने से लोगों की मुस्किलें काफी बढ़ गईं। इससे उत्तर से लेकर दक्षिण तक बसों की मांग बढ़ गई। सेंट्रल एवेन्यू जैसे रास्ते में एक ओर जहां पानी भरा हुआ था, वहीं कई रूट की बसों में लोग झूलते भी नजर आए।
टैक्सी की मांग बढ़ी
मेट्रो रूट में टैक्सी वालों की आज चांदी रही। किसी ने पूरी टैक्सी बुक की, तो कहीं टैक्सी वाले शटल में चलाने लगे। किराया भी अचानक काफी बढ़ गया। यहां तक कि महज गिरीश पार्क से धर्मतल्ला तक के लिए एक-एक यात्री से 50 से 100 रुपये तक लिये गये। टैक्सी वालों ने बताया कि बारिश के कारण जाम की स्थिति है। जगह-जगह जलजमाव है। ऐसे में किराया अधिक लेना स्वाभाविक है।
ऐप बेस्ड का किराया काफी बढ़ा
आज ऐप बेस्ड टैक्सी की भी खूब मांग रही। हालात यह थे कि नॉर्मल किराया काफी बढ़ा हुआ दिखा। उस पर, भी ज्यादातर समय में ऐप टैक्सियां मिल नहीं रहीं थीं। सड़कों पर आज अपेक्षाकृत कम ऐप बेस्ड टैक्सी सेवा देखने को मिली।
जलजमाव और हवा
सड़कों पर ऑफिस टाइम में हालात यह था कि एक ओर जलजमाव हुआ है, जिससे लोगों का स्टॉपेज पर खड़ा होना मुश्किल था, तो दूसरी ओर तेज हवा के कारण छाते भी संभल नहीं रहे थे। सड़क पर जो भी आया, भिंगने से बच नहीं सका।
ट्रैफिक की समस्या
अधिकांश सड़कों पर जलजमाव के कारण ट्रैफिक की समस्या रही। कई रूट में गाड़ियों की गति धीमी रहने के कारण जाम की स्थिति भी रही। हालांकि, कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की मुस्तैदी के कारण जल्द से जल्द ट्रैफिक को सामान्य करने की कोशिश की जा रही थी।
मार्ग परिवर्तन
कोलकाता के पार्क सर्कस, ढाकुरिया, बालीगंज, अलीपुर आदि इलाके में पेड़ों के गिरने से कई सड़कें अवरुद्ध हो गईं। इसके कारण कई क्षेत्रों में गाड़ियों का मार्ग बदला गया। कोलकाता नगर निगम की टीम ने पेड़ों को काटकर जल्द से जल्द हालात को सामान्य करने की कोशिश की।
दुकानें बंद रहीं
कोलकाता महानगर में आज बहुत सी दुकानें बंद रहीं। कई बाजारों में भी बंद का माहौल रहा। लोग भी खरीददारी करने के लिए कम ही निकले।
ट्रेन सेवा हुई प्रभावित
हावड़ा एवं सियालदह रूट में लोकल ट्रेन की सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई। कई लोकल तो कुछ लम्बी दूरी की ट्रेनें रद्द रहीं। इससे बड़ी संख्यामें यात्री कार्यालयों में आ नहीं सके। हालांकि, ट्रेन को सामान्य करने के लिए रेलवे ने तेजी से कार्य किया है।
उड़ान सेवा बाधित
कोलकाता एयरपोर्ट से उड़ान को ऐतिहात के रूप में पहले ही बंद कर दिया गया था। किसी भी आपातकालीन उपस्थिति से निपटने के लिए तैयारी की गई थी। हालांकि, कुछ विमानों को डायवर्ट भी किया गया।
कार्यालयों में कम उपस्थित
कोलकाता महानगर के कार्यालयों में आज अपेक्षाकृत कम उपस्थिति रही। लोगों विभिन्न कारणों से कार्यालय नहीं आ सके। कई कार्यालयों में लोगों को वर्क फ्रॉम होम की भी सुविधा दी गई।
परीक्षाएं स्थगित
चक्रवात रेमल के कारण, प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी में कुछ निर्धारित परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने स्नातक और स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाओं को पुनर्निर्धारित किया है। स्थगित परीक्षाएं अब 18 जून को होंगी।