चंडीगढ़, 07 जून अभिनेत्री एवं हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद कंगना रानौत को एक महिला सुरक्षकर्मी के थप्पड़ मारने की घटना पर पहलवान बजरंग पुनिया ने सवाल किया है कि जब महिला किसानों के लिये अनाप-शनाप बोला जा रहा था, तब कहाँ थे नैतिकतायें पढ़ाने वाले लोग।
श्री पुनिया ने ट्वीट कर यह सवाल किया और कहा है कि अब उस किसान मां की बेटी ने गाल लाल कर दिया तो शांति का पाठ पढ़ाने आ गये। सरकारी जुल्म से किसान मारे गये, उस समय यह शांति पाठ पढ़ाना था, हुकूमत को!
उल्लेखनीय है कि सुश्री रानौत जब गुरुवार को नयी दिल्ली जा रही थीं, तो चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की एक जवान कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। वह सुश्री रनौत के किसान आंदोलन के दौरान दिये गये उस बयान से खफा थीं, जिसमें उन्होंने दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलन पर बैठी बुजुर्ग महिलाओं पर सौ-सौ रुपये में बैठने का आरोप लगाया था।
सीआईएसएफ जवान, जिन्हें निलंबित किया गया है और हिरासत में लिया गया है ने, कहा था कि किसान आंदोलन में उनकी माँ भी शामिल थीं।
मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति की शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। सभी की नजर इस बात पर है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? मुंबई से लेकर दिल्ली तक सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं। एक ओर शिवसेना एकनाथ शिंदे को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रही है, वहीं महायुति की रिकॉर्डतोड़ जीत के बाद मुख्यमंत्री पद की दौड़ में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे माने जा रहे हैं। एनसीपी के नेता अजित पवार ने भी फडणवीस के नाम का समर्थन किया है
रुझानों में बीजेपी, शिवसेन (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजीत पवार गुट) के गठबंधन महायुति की सुनामी है. महायुती 288 में से 236 सीटों पर आगे हैं. वहीं, कांग्रेस, शिव सेना (उद्धव गुट) और एनसीपी (शरद पवार) के गठबंधन महा विकास अघाड़ी को केवल 48 सीटों पर ही बढ़त है. वही अन्य 4 पे आगे है.
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ, जबकि झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण के मतदान के साथ 38 सीटों के लिए मतदान हुआ. सभी चुनावों के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.