बहुत जल्द आने वाला है नया धर्म 'इब्राहिम एक फेथ': भारत के शीर्ष इमाम की भविष्यवाणी >>>>>>>>>>>>>>>>> अब हवा में उड़ेगी टैक्सी: सरला एविएशन की ‘Shunya Air Taxi’ बेंगलुरु से शुरू, जल्द पहुंचेगी दिल्ली-मुंबई >>>>>>>>>>>>>>>>> कोलकाता ने हैदराबाद को 80 रन से हराया >>>>>>>>>>>>>>>>> राज्यसभा से भी पास हुआ वक्फ बिल,पक्ष में पड़े 128 वोट विपक्ष में 95 >>>>>>>>>>>>>>>>> नहीं रहे दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार, 87 साल की उम्र में मनोज कुमार ने ली अंतिम सांस >>>>>>>>>>>>>>>>> मारुति की गाड़ियां होंगी 62 हजार तक महंगी >>>>>>>>>>>>>>>>> रिलायंस ने आंध्र प्रदेश में पहले सीबीजी संयंत्र की रखी आधारशिला >>>>>>>>>>>>>>>>> ट्रंप के टैरिफ का दूसरे देशों के मुकाबले भारत पर असर कम : उद्योग
Dainik Vishwamitra

शनिवार ५ अप्रैल

मोदी 21 जून को श्रीनगर में योग कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं


श्रीनगर 12 जून  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 21 जून को यहां आ सकते हैं।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री के 21 जून को डल झील के किनारे शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (एसकेआईसीसी) में आयोजित होने वाले योग कार्यक्रम में भाग लेने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि श्री मोदी श्रीनगर से 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे। कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के कई खिलाड़ी भी शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में लगातार तीसरी बार शपथ लेने के बाद श्री मोदी की पहली कश्मीर यात्रा के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां शुरू कर दी गयी है।

श्री मोदी ने एक दिन पहले एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा ,“अब से 10 दिनों में, दुनिया 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाएगी, जो एक शाश्वत अभ्यास तथा एकता और सद्भाव का जश्न होगा। योग ने सांस्कृतिक और भौगोलिक सीमाओं को पार कर समग्र कल्याण की खोज में दुनिया भर में लाखों लोगों को एकजुट किया है।”

श्री मोदी ने आगे कहा,“जैसा कि हम इस वर्ष के योग दिवस के करीब पहुंच रहे हैं, योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराना और दूसरों को भी इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रोत्साहित करना आवश्यक है। योग शांति का अभयारण्य प्रदान करता है जो हमें शांति और धैर्य के साथ जीवन की चुनौतियों से निपटने में सक्षम बनाता है।”


भारत