रूस में आतंकी हमला, सात मरे
मॉस्को: रूस में रविवार को एक आतंकी हमले में सात लोगों की मौत हो गई तथा कई लोग घायल हो गये। रूस के दागिस्तान प्रांत में हमलावरों ने एक चर्च और यहूदी प्रार्थनास्थल को निशाना, जिसमें एक पादरी और 6 पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि, इस हमलों के बाद दो "आतंकवादी" भी मारे गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, रूस के दक्षिणी दागिस्तान प्रांत के डर्बेंट शहर में ऑटोमैटिक हथियारों से लैस बंदूकधारियों ने एक यहूदी आराधनालय और एक चर्च पर हमला कर दिया। दागिस्तान लोक निगरानी आयोग के अध्यक्ष शमील खदुलेव ने कहा कि मुझे मिली जानकारी के अनुसार, फादर निकोले की डेरबेंट के चर्च में हत्या कर दी गई, उनका गला रेत दिया गया।