चोपड़ा कांड में जेसीबी का करीबी हुआ गिरफ्तार
कोलकाता। चोपड़ा मामले में एक और आरोपी पुलिस के शिकंजे में है! पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार रात वायरल वीडियो के मामले में बुड्ढा मोहम्मद नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है. बुद्धा इस घटना के मुख्य आरोपी तजीमुल इस्लाम उर्फ जेसीबी का करीबी माना जाता है. घटना के वक्त वह तजीमुल के साथ था। रविवार दोपहर चोपड़ा के तृणमूल नेता तजीमुल का एक वीडियो सामने आया. उस वीडियो में जेसीबी को एक युवती को सड़क पर गिराकर पीटते हुए देखा जा सकता है. पीटी गई लड़की को उसके बालों से घसीटा गया और जमीन पर धकेल दिया गया। इसके बाद फिर से पिटाई शुरू हो जाती है. वहीं, एक युवक को भी इसी तरह से पीटते हुए देखा जा रहा है। हालांकि वीडियो जारी होने के बाद विवाद शुरू हो गया। घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने रविवार रात तजीमुल को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही इस बात की तलाश शुरू कर दी कि इस घटना से और कौन जुड़ा है. मंगलवार रात पुलिस ने जांच के दौरान एक और शख्स को गिरफ्तार किया. चोपड़ा थाने के आईसी अमरेश सिंह ने बताया कि बुद्धा को नक्कोटी इलाके से गिरफ्तार किया गया. इस्लामपुर के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उसे बुधवार को अदालत ले जाया जाएगा।
दूसरी ओर, मुख्यमंत्री ने मंगलवार को चोपड़ा के तृणमूल विधायक हमीदुल रहमान को चेतावनी दी. उन्होंने पार्टी विधायक को फोन किया. उन्होंने पांच मिनट तक बातचीत की. उत्तर दिनाजपुर जिला तृणमूल सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ने हमीदुल को सतर्क नजर रखने का निर्देश दिया है ताकि आने वाले दिनों में चोपड़ा में ऐसी घटनाएं न हों। उन्होंने चोपड़ा की सभी पंचायतों और स्थानीय क्लबों को यह संदेश भेजने के लिए भी कहा कि आने वाले दिनों में कोई मध्यस्थता बैठक आयोजित नहीं की जानी चाहिए। यदि क्षेत्र में कोई समस्या है तो उसे पुलिस प्रशासन पर छोड़ देना चाहिए। इसके अलावा चोपड़ा मामले का मुख्य आरोपी अगर पार्टी में किसी पद पर है तो उसे तुरंत उस पद से हटाया जाना चाहिए. ममता ने विधायक को दिया ऐसा निर्देश.