कोलकाता, 13 जुलाई पश्चिम बंगाल के राणाघाट विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार मुकुट मणि अधिकारी ने शनिवार को हुए मतगणना में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार मनोज कुमार विस्वास को 39 हजार से ज्यादा मतों से पराजित किया।
श्री अधिकारी के खाते में कुल 113533 मत पड़े। उन्होंने श्री विस्वास को 39048 मतों से हराया। भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में 74485 मत पड़े। तीसरे स्थान पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के अरिंदम विस्वास को 13082 वोट से संतुष्ट होना पड़ा।
लोकसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल में चार विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव कराए गए थे।आज कोलकाता का माणिकतला, उत्तर 24 परगना के बागदा, नादिया के राणाघाट दक्षिण और उत्तर दिनाजपुर का रायगंज में वोटों गिनती हुई। इन चारों सीटों पर हुए उपचुनाव में 35 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई थी, लेकिन सफलता सिर्फ तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों के हाथ लगी है। उपचुनाव में तीन सीटों पर तृणमूल कांग्रेस ने अपना परचम लहराया है और मणिकतला सीट पर आगे चल रही है।
नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच 2007 में हुए असैन्य परमाणु समझौते को 18 साल बाद नई गति मिली है। अमेरिका के ऊर्जा विभाग (DoE) ने अमेरिकी कंपनियों को भारत में परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के डिजाइन और निर्माण की अंतिम मंजूरी दे दी है। यह कदम दोनों देशों के रणनीतिक सहयोग को और मजबूत करेगा।
पाथरप्रतिमा: सोमवार रात दक्षिण 24 परगना के पाथरप्रतिमा में बणिक परिवार के घर में हुए भीषण विस्फोट और आगजनी में परिवार के सात सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में चार बच्चे भी शामिल हैं, जिनमें दो नवजात थे। इस हादसे में परिवार की एक महिला सदस्य गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस के अनुसार, यह विस्फोट घर में रखे पटाखों के कारण हुआ।
रेड रोड पर ईद-नमाज में ममता बनर्जी के साथ अभिषेक भी पहुंचे