बंगाल सरकार की नई उपलब्धि >>>>>>>>>>>>> पीबीकेएस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया >>>>>>>>>>>>> पुलकित सम्राट ने ज़ी स्टूडियोज के साथ अपनी अगली फिल्म की शुरुआत की >>>>>>>>>>>>> फिल्म थामा में कैमियो करेंगे वरुण धवन >>>>>>>>>>>>> फिल्म जाट में सनी देओल के साथ नजर आयेंगी उर्वशी रौतेला >>>>>>>>>>>>> भारत-अमेरिका परमाणु साझेदारी को हरी झंडी, संयुक्त रूप से बनाएंगे न्यूक्लियर रिएक्टर
Dainik Vishwamitra

गुरुवार ३ अप्रैल

यूपी में सियासी उठापटक के बीच पीएम मोदी से मिले भूपेंद्र चौधरी


नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने खराब प्रदर्शन पर समीक्षा शुरू कर दी है। इसी कड़ी में UP के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करीब एक घंटे तक मुलाकात की। बैठक में हार पर चर्चा हुई, जहां चौधरी से पूछा गया कि SP को 40 के करीब सीटें कैसे मिलीं। कल यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य और यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से मुलाकात की गई थी। दोनों नेताओं ने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा और प्रशासन की ओर से पार्टी के खिलाफ काम को चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन का कारण माना है। नेताओं ने बताया कि प्रशासन की कार्यशैली से कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हुई, जिसके चलते वे चुनाव में सक्रिय नहीं रहे। साथ ही, प्रशासन ने बीजेपी मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से काटे और पार्टी के खिलाफ काम किया। बीजेपी शासित राज्यों के सीएम की बड़ी बैठक इस महीने के अंत तक होगी, जिसमें पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे। बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन न होने पर चर्चा की जाएगी और सरकार-संगठन में समन्वय पर भी बात की जाएगी।


भारत