अभिषेक के जन्मदिन पर बधाई का तांता, कार्यालय के बाहर हुई भारी भीड़ >>>>>>>>>>> >>> वातावरण बंगाल की खाड़ी में फिर से बनेगा निम्न दबाव, मौसम में बदलाव के आसार >>>>>>>>>>> >>> अब गंगा के नीचे कोलकाता से हावड़ा तक बनेगा सुरंग मार्ग, केंद्र सरकार ने बनाई योजना >>>>>>>>>>> >>> पोस्ता पूजा के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा "बंगाल को अपना घर बनाएं" >>>>>>>>>>> >>> अमित शाह की मौजूदगी में ‘भड़काऊ’ टिप्पणी के आरोप में मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Dainik Vishwamitra

बुधवार ४ दिसंबर २०२४

बजट से बंगाल मायूस




कोलकाता। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण यह समझाना चाहती थीं कि केंद्र ने 'लुक ईस्ट नीति' अपनाई है, लेकिन बजट में यह 'बिहार ताकाओ नीति' बनकर रह गई है। बजट प्रस्ताव पढ़ने के दौरान निर्मला ने 'पूर्वोदय योजना' के बारे में बात की। 
 उन्होंने कहा कि 'पूर्वोदय योजना' बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के समग्र विकास के लिए काम करेगी। वहीं, रेलवे की बात करें तो अमृतसर-कोलकाता कमर्शियल कॉरिडोर का जिक्र आया। यह कहते हुए भी वित्त मंत्री ने बिहार के गया को कैसे फायदा होगा इस पर ज्यादा बात की. यानी इस पहल के लिए बिहार के बारे में ज्यादा सोचा गया है. इस राज्य का नाम दो बार आया. खैर, बस यही नाम है. इसके अलावा बंगाल के भाग्य में कुछ भी नहीं मिला।
 इस बार के बजट में बिहार और आंध्र को बड़ा फायदा होने की संभावना पहले से ही बन गयी थी. एक दशक बाद केंद्र में बीजेपी का एकछत्र 'शासनकाल' ख़त्म हो गया है. अब केंद्र में गठबंधन की सरकार है. साझेदारों के कंधों पर सवार भाजपा को मौजूदा सरकार बनाए रखने के लिए नीतीश कुमार की जेडीयू और चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी की जरूरत है। क्या इन दोनों 'मित्रों' का मन इन दोनों राज्यों के लिए आवंटन लुटाने का है? ऐसे सवाल अभी से उठने लगे हैं. आंध्र प्रदेश की नई राजधानी अमरावती के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 15,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। बिहार के लिए केंद्र अधिक उदारता दिखाई गई है है. निर्मला के बजट ने बिहार को नए हवाई अड्डों, नए बिजली उत्पादन संयंत्रों, मेडिकल कॉलेजों और कई अन्य बुनियादी ढांचे के विकास के लिए निर्धारित किया है। बजट में 26 हजार करोड़ रुपये खर्च कर पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे, बक्सर-भागलपुर हाइवे, बोधगया-राजगीर-बैशाली-द्वारभंगा सड़क के विकास का आश्वासन दिया गया है. गंगा पर दो लेन का पुल भी बनेगा.

जब पड़ोसी राज्यों को इतना कुछ मिल रहा है तो निर्मला के बजट में बंगाल के लिए कुछ खास नजर नहीं आया. पूर्वोदय योजना की बात करते समय एक बार पश्चिम बंगाल का नाम सुना गया था। और एक बार फिर गोवा के विकास की बात करते हुए अमृतसर-कोलकाता ट्रेड कॉरिडोर का जिक्र हुआ। पूरे बजट में बंगाल के लिए कुछ भी नहीं सुना गया. कुछ दिन पहले सिक्किम में भारी बारिश से जो तबाही देखने को मिली उसका असर बंगाल पर भी पड़ा. उत्तरी जिलों में बहुत सारे लोग प्रभावित हुए। इस साल के बजट में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सिक्किम को आवंटन का जिक्र है. यहां तक ​​कि बिहार, असम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के लिए भी बजट में आर्थिक मदद का ऐलान किया गया है. लेकिन इस मामले में भी बंगाल को बाढ़ प्रभावित उत्तरी जिलों के लिए मदद की कोई झलक नहीं मिली।


स्थानीय

  • एक्रोपोलिस मॉल में फिर लगी आग, फूड कोर्ट में अफरा-तफरी

    कोलकाता। महानगर के एक्रोपोलिस मॉल में सोमवार सुबह फिर से आग लगने की घटना सामने आई। आग मॉल के फूड कोर्ट की एक दुकान के किचन में लगी, जो तेल लीक होने के कारण भड़क गई। हालांकि, मॉल के कर्मचारियों और फायर फाइटिंग सिस्टम की सतर्कता से आग पर काबू पा लिया गया। मॉल के जनसंपर्क अधिकारी अभिषेक पाल ने बताया कि घटना सुबह करीब 11 बजे हुई।

  • JSW MG मोटर्स इंडिया ने HSBC इंडिया के साथ साझेदारी की

  • ‘आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपैया’ --अर्थव्यवस्था से गायब है अनुशासन---

    कोलकाता, 12 अगस्त (निप्र)। देश की अर्थव्यवस्था का क्या हाल बताएं? सच्चाई तो यह है कि अर्थव्यवस्था से अनुशासन पूरी तरह से नदारद है। अनुशासन नाम की चीज नहीं दिख रही है। वित्तीय घाटा बढ़ता जा रहा है, यह कब काबू में आएगा, क्या कभी हमारे देश में ऐसा भी होगा कि वित्तीय घाटा बिल्कुल नहीं रह जाएगा? शायद मौजूदा व्यवस्था में कभी भी ऐसा सम्भव नहीं हो पाएगा, क्योंकि सरकार की सोच ही नहीं है। सरकारें इस बारे में कभी सोचती तक नहीं हैं कि हमें वित्तीय घाटा पूरी तरह से खत्म करना है। जीएसटी का कलेक्शन बढ़ता जा रहा