अभिषेक के जन्मदिन पर बधाई का तांता, कार्यालय के बाहर हुई भारी भीड़ >>>>>>>>>>> >>> वातावरण बंगाल की खाड़ी में फिर से बनेगा निम्न दबाव, मौसम में बदलाव के आसार >>>>>>>>>>> >>> अब गंगा के नीचे कोलकाता से हावड़ा तक बनेगा सुरंग मार्ग, केंद्र सरकार ने बनाई योजना >>>>>>>>>>> >>> पोस्ता पूजा के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा "बंगाल को अपना घर बनाएं" >>>>>>>>>>> >>> अमित शाह की मौजूदगी में ‘भड़काऊ’ टिप्पणी के आरोप में मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Dainik Vishwamitra

बुधवार ४ दिसंबर २०२४

बजट में सीजीटी में बढ़ोतरी का बाजार पर रहा असर, सेंसेक्स-निफ्टी गिरे


मुंबई 24 जुलाई विश्व बाजार की गिरावट के बीच स्थानीय स्तर पर चालू वित्त वर्ष के बजट में कैपिटल गेन टैक्स में बढ़ोतरी से निराश निवेशकों की बिकवाली का शेयर बाजार पर आज भी असर रहा, जिससे दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लगातार चौथे दिन गिरकर बंद हुए।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 280.16 अंक की गिरावट लेकर 80,148.88 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 65.55 अंक टूटकर 24,413.50 अंक पर रहा। हालांकि बीएसई की दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में जमकर लिवाली हुई, जिसने बाजार को और अधिक गिरने से बचाया। इस दौरान मिडकैप 0.68 प्रतिशत उछलकर 46,819.96 अंक और स्मॉलकैप 1.91 प्रतिशत की छलांग लगाकर 53,832.46 अंक हो गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 4008 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1094 में गिरावट जबकि 2802 में तेजी रही वहीं 112 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 30 कंपनियों में बिकवाली जबकि 20 में लिवाली हुई।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए मोदी सरकार 3.0 का आम बजट पेश किया, जिसमें उन्होंने पूंजीगत लाभ पर कर बढ़ाने का प्रस्ताव किया। बजट में विशेष रूप से इक्विटी पर लॉन्‍ग टर्म कैपिटल गेन (एलएटीसीजी) कर को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन (एसटीसीजी) कर को 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया।

बजट का यह प्रस्ताव निवेशकों को आज दूसरें दिन भी रास नहीं आया। इससे बीएसई के चार समूहों में बिकवाली जबकि शेष में लिवाली हुई। इस दौरान एफएमसीजी 0.23, वित्तीय सेवाएं 0.24, ऑटो 0.16 और बैंकिंग समूह के शेयर 0.96 प्रतिशत लुढ़क गए। वहीं, सीडी 0.89, ऊर्जा 1.60, हेल्थकेयर 0.92, दूरसंचार 1.24, यूटिलिटीज 1.24, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.07, तेल एवं गैस 1.69, पावर 1.24, रियल्टी 0.74 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.66 प्रतिशत चढ़ गए।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.23, जर्मनी का डैक्स 0.75, जापान का निक्केई 1.11, हांगकांग का हैंगसेंग 0.91 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.46 प्रतिशत लुढ़क गया।


भारत

  • भारत के शेयर बाजार में भारी गिरावट, निवेशकों को 3.57 लाख करोड़ का नुकसान

    30 सितंबर, 2024 को भारत के शेयर बाजार में एक महत्वपूर्ण गिरावट देखी गई। इस दिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही प्रमुख सूचकांकों में लगभग डेढ़ फीसदी की कमी आई, जिससे निवेशकों को कुल मिलाकर 3.57 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। यह गिरावट मुख्यतः चीन की अर्थव्यवस्था से जुड़ी चिंताओं और जियो पॉलिटिकल टेंशन के कारण उत्पन्न हुई।

  • हिंडनबर्ग रिसर्च नई रिपोर्ट देश के खिलाफ साजिश, शेयर बाजार को अस्थिर करना चाहते हैं इंडी गठबंधन के नेता : रविशंकर प्रसाद

    नई दिल्ली। हिंडनबर्ग रिसर्च की ओर से अमेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग के खिलाफ सेबी की प्रमुख मधबी पुरी बुच और अदाणी ग्रुप पर प्रकाशित नई रिपोर्ट ने हंगामा खड़ा कर दिया है। हालांकि, सेबी प्रमुख ने इस पर स्पष्टीकरण देते हुए इसे निराधार करार दिया है। इसी बीच, भाजपा ने भी कंपनी और विपक्ष पर हमला बोल दिया है। भाजपा ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर कंपनी पर निशाना साधा है। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह सब देश के खिलाफ एक साजिश है। उन्होंने कहा कि तीसरी बार हारने

  • आज से बदल रहे हैं ये नियम, जो डालेंगे आपकी जेब पर असर

    नई दिल्ली। नए महीने की शुरुआत के साथ ही कुछ नए नियम लागू हो रहे हैं, जो आपकी रोजमर्रा की जिंदगी और बजट पर प्रभाव डाल सकते हैं। हर महीने की तरह इस बार भी कुछ नियमों और वस्तुओं की कीमतों में बदलाव हो रहे हैं, जिनके बारे में जानना आपके लिए जरूरी है।