नयी दिल्ली, 25 जुलाई लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सरकार से एयर लाइनों के यात्री टिकट बुकिंग साइट पर दर्शाये गये और बुकिंग के समय लगने वाले वास्तविक किराये के बीच बड़े अंतर की शिकायत की जांच कराने का सरकार को गुरुवार को निर्देश दिया।
श्री बिरला ने द्रमुक सदस्य दयानिधि मारन के इस मामले को प्रश्न काल के दौरान उठाये जाने पर नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू से कहा कि वह इस मामले की जांच करायें। उन्होंने कहा कि सांसदों का किराया लोकसभा सचिवालय अदा करता है, अत: इसकी जांच और आवश्यक हो गयी है।
इससे पहले श्री मारन ने शिकायत की कि विस्तारा एयरलाइन की ऑन लाइन टिकट बुकिंग से पहले दर्शाये गये किराये बुकिंग करते समय काफी बढ़ जाते हैं। उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर यह शिकायत कर रहे हैं। श्री मारन ने कहा कि चेन्नई और दिल्ली की उड़ान का किराया बुकिंग साइट पर बुकिंग से पहले कुछ और दिखाया जा रहा था जो बुकिंग के समय करीब 10 हजार रुपये बढ़ गया। उन्होंने कहा कि टिकट बुकिंग के बीच में ‘एरर’ (व्यवधान) दिखा और उसके बाद किराया उछल गया।
द्रमुक सदस्य ने इसकी जांच की मांग की।
नागरिक उड्डयन श्री नायडू ने सदस्य को इस विषय में जांच कराने का आश्वासन दिया।
मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति की शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। सभी की नजर इस बात पर है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? मुंबई से लेकर दिल्ली तक सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं। एक ओर शिवसेना एकनाथ शिंदे को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रही है, वहीं महायुति की रिकॉर्डतोड़ जीत के बाद मुख्यमंत्री पद की दौड़ में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे माने जा रहे हैं। एनसीपी के नेता अजित पवार ने भी फडणवीस के नाम का समर्थन किया है
रुझानों में बीजेपी, शिवसेन (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजीत पवार गुट) के गठबंधन महायुति की सुनामी है. महायुती 288 में से 236 सीटों पर आगे हैं. वहीं, कांग्रेस, शिव सेना (उद्धव गुट) और एनसीपी (शरद पवार) के गठबंधन महा विकास अघाड़ी को केवल 48 सीटों पर ही बढ़त है. वही अन्य 4 पे आगे है.
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ, जबकि झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण के मतदान के साथ 38 सीटों के लिए मतदान हुआ. सभी चुनावों के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.