नयी दिल्ली, 25 जुलाई लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सरकार से एयर लाइनों के यात्री टिकट बुकिंग साइट पर दर्शाये गये और बुकिंग के समय लगने वाले वास्तविक किराये के बीच बड़े अंतर की शिकायत की जांच कराने का सरकार को गुरुवार को निर्देश दिया।
श्री बिरला ने द्रमुक सदस्य दयानिधि मारन के इस मामले को प्रश्न काल के दौरान उठाये जाने पर नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू से कहा कि वह इस मामले की जांच करायें। उन्होंने कहा कि सांसदों का किराया लोकसभा सचिवालय अदा करता है, अत: इसकी जांच और आवश्यक हो गयी है।
इससे पहले श्री मारन ने शिकायत की कि विस्तारा एयरलाइन की ऑन लाइन टिकट बुकिंग से पहले दर्शाये गये किराये बुकिंग करते समय काफी बढ़ जाते हैं। उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर यह शिकायत कर रहे हैं। श्री मारन ने कहा कि चेन्नई और दिल्ली की उड़ान का किराया बुकिंग साइट पर बुकिंग से पहले कुछ और दिखाया जा रहा था जो बुकिंग के समय करीब 10 हजार रुपये बढ़ गया। उन्होंने कहा कि टिकट बुकिंग के बीच में ‘एरर’ (व्यवधान) दिखा और उसके बाद किराया उछल गया।
द्रमुक सदस्य ने इसकी जांच की मांग की।
नागरिक उड्डयन श्री नायडू ने सदस्य को इस विषय में जांच कराने का आश्वासन दिया।
मशहूर गायक हंस राज हंस की पत्नी रेश्मा का आज दोपहर निधन हो गया है। वह करीब 60 साल की थीं और पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रही थीं।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य खराब हो गया है। उनके ब्लड शुगर के स्तर में वृद्धि के कारण उनकी हालत बिगड़ी है।
नई दिल्ली। लोकसभा में बुधवार को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन बिल 2024 पेश किया, जिस पर करीब आठ घंटे की चर्चा हुई। बिल को केंद्र की सहयोगी पार्टियों TDP और जदयू ने समर्थन दिया, जबकि सपा नेता अखिलेश यादव ने इसका कड़ा विरोध किया। AIMPLB ने बिल को भेदभावपूर्ण बताते हुए देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी।