आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल से सीजीओ कॉम्लेक्स में आज फिर पूछताछ
कोलकाता। आरजी कर मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप को बुलाया। शुक्रवार दोपहर तीन बजे के बाद वह केंद्रीय एजेंसी की गाड़ी से सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुंचे. आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष शनिवार सुबह फिर सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुंचे। वह शुक्रवार दोपहर को सीबीआई दफ्तर गए थे. उनसे देर रात तक पूछताछ की गई। इसके बाद उन्हें शनिवार को दोबारा बुलाया गया. सुबह संदीप प्रकट हुआ. सीजीओ कॉम्प्लेक्स में प्रवेश करते समय पत्रकारों के सवालों के जवाब में संदीप ने एक ही बात कही, ''मैं जांच में सहयोग कर रहा हूं. कृपया यह बात न फैलाएं कि मुझे गिरफ्तार कर लिया गया है।'' उन्हें कई दस्तावेजों के साथ सीजीओ में प्रवेश करते देखा गया। शुक्रवार दोपहर तीन बजे के बाद संदीप सीबीआई की गाड़ी से सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई उन्हें सड़क से कार में बैठाकर ले गई. संदीप को पहले बुलाया गया था. शुक्रवार को संदीप के वकील ने कोर्ट में दावा किया कि संदीप सीबीआई के सामने पेश होना चाहते हैं. लेकिन उन्हें सुरक्षा की चिंता है. इसके बाद सीबीआई उन्हें गाड़ी में बैठाकर दफ्तर ले गई. देर रात संदीप घर लौटा।
आरजी कर में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या की घटना के बाद संदीप का नाम सामने आया था. डॉक्टरों और छात्रों की शिकायत थी कि संदीप बहुत प्रभावशाली है. कई लोगों ने आशंका जताई कि वह इस जांच प्रक्रिया को भी प्रभावित कर सकते हैं. आरजी कर ने उनके इस्तीफे की मांग की थी. इसी बीच पिछले सोमवार को संदीप ने मीडिया के सामने अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया. उन्होंने स्वास्थ्य भवन जाकर अपना त्याग पत्र सौंप दिया. संदीप ने आरजी कर के प्रिंसिपल और प्रोफेसर पद से इस्तीफा दे दिया।
इसके तुरंत बाद, संदीप को राज्य सरकार द्वारा फिर से एक अन्य सरकारी अस्पताल के प्रिंसिपल के रूप में नियुक्त किया गया। वहां उनके खिलाफ आंदोलन भी शुरू हो गया. ऐसे में कोर्ट ने आरजी टैक्स मामले की सुनवाई के दौरान संदीप को लंबी छुट्टी पर जाने का आदेश दिया. तब से पूर्व प्राचार्य अवकाश पर हैं।
कोर्ट के आदेश पर आरजी टैक्स कांड की जांच की कमान सीबीआई ने संभाल ली है. उन्होंने गुरुवार को संदीप को पूछताछ के लिए बुलाया। वह उस दिन उपस्थित नहीं हुए. इसके बाद वह शुक्रवार को सीजीओ पहुंचे। संदीप लगातार दो दिन पेश हुए.