ट्रंप को अस्पताल से मिली छुट्टी
ट्रंप को अस्पताल से मिली छुट्टी
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को तीन दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है। श्री ट्रंप कोरोना वायरस से संक्रमित थे और उन्हें इलाज के लिए वाल्टर रीड नेशनल मिलेट्री मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया था। वह अस्पताल से सोमवार की शाम मास्क लगाकर बाहर निकले।
श्री ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, "मुझे काफी अच्छा लग रहा है। कोरोना से डरने की जरुरत नही है। इसे अपने जीवन पर हावी नहीं होने दें।"
उल्लेखनीय है कि व्हाइट हाउस में अन्य लोगों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसमें से कुछ राष्ट्रपति ट्रंप के करीबी सहयोगी हैं। श्री ट्रंप के कोरोना संक्रमित होने से राष्ट्रपति चुनाव के लिए उनके प्रचार में भी असर पड़ा था।