अभिषेक के जन्मदिन पर बधाई का तांता, कार्यालय के बाहर हुई भारी भीड़ >>>>>>>>>>> >>> वातावरण बंगाल की खाड़ी में फिर से बनेगा निम्न दबाव, मौसम में बदलाव के आसार >>>>>>>>>>> >>> अब गंगा के नीचे कोलकाता से हावड़ा तक बनेगा सुरंग मार्ग, केंद्र सरकार ने बनाई योजना >>>>>>>>>>> >>> पोस्ता पूजा के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा "बंगाल को अपना घर बनाएं" >>>>>>>>>>> >>> अमित शाह की मौजूदगी में ‘भड़काऊ’ टिप्पणी के आरोप में मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Dainik Vishwamitra

बुधवार ४ दिसंबर २०२४

'मोराली' क्राइम थ्रिलर की शूटिंग जोरो पर है।


कोलकाता : प्लेटफॉर्म 8 के लिए कोलकाता फिल्म्स द्वारा निर्मित  "मोराली" वेब सीरीज की शूटिंग शुरू हुई है। फिल्म के कुछ मुख्य दृश्यों को फिल्माया गया जो मुख्य रूप से कहानी के आईजी-सीआईडी ​​दिबाकर सान्याल का हिस्सा है। मानव तस्करी निरोधक सेल के विशेष अधिकारी परोमा मित्रा से जुड़े कई दृश्यों को भी फिल्माया गया, जिसमें जांच बैठकें, न्यायिक ब्रीफिंग और क्लाइमेक्स सीन शामिल हैं।गौरतलब है कि यह वेब सीरीज क्राइम पर आधारित है। जो कई प्रकार की रहस्य्मय गुत्थियों से भरी पड़ी है। मुख्य पात्र परोमा मित्रा, दिबाकर सान्याल, तीतास, नील और मोराली के किरदारों को क्रमशः तनुश्री चक्रवर्ती, राणा बसु ठाकुर, सिंजिनी चक्रवर्ती, मानस मुखर्जी और गीताश्री चक्रवर्ती ने निभाया। सौविक मंडल के निर्देशन में बन रही यह वेब सीरीज की शूटिंग जोरो से चल रही है।