दमिश्क, 09 सितम्बर सीरिया के मध्य शहर मस्याफ में कई सैन्य ठिकानों पर किये गये इजरायली हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई और 34 अन्य घायल हो गये।
इससे पहले दिन में सीरियाई रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इजरायली लड़ाकू विमानों ने उत्तर-पश्चिमी लेबनान से मध्य सीरिया में कई सैन्य ठिकानों पर हमला किया, साथ ही वायु रक्षा बलों ने कई मिसाइलों को मार गिराया।
मस्याफ स्थित राष्ट्रीय अस्पताल के मुख्य चिकित्सक फैसल हैदर ने सोमवार को स्पूतनिक से कहा “ हामा प्रांत में रविवार रात को हुए इजरायली हमले में अब तक 15 लोग मारे गए और 34 घायल हो गये।”
सीरियाई रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इजरायली लड़ाकू विमानों ने उत्तर-पश्चिमी लेबनान से मध्य सीरिया में कल रात करीब 11:23 बजे कई प्रमुख सैन्य स्थलों को निशाना बनाया, जिसमें मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गयी और 34 लोग घायल हो गये। मंत्रालय के अनुसार, वायु रक्षा बलों ने इजरायल की कई मिसाइलों को मार गिराया।
इससे पहले, मंत्रालय ने पुष्टि के अनुसार हवाई हमले में तीन लोगों की मौत हो गई।