उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

मुर्शिदाबाद से अलकायदा का एक और संदिग्ध एनआईए की गिरफ्त में



मुर्शिदाबाद। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पश्चिम बंगाल पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारी के बाद सीमावर्ती जिले मुर्शिदाबाद से अलकायदा के एक और संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया है।
आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि एनआईए ने बर्धमान में 2014 के खतरनाक खगरागढ़ विस्फोट के बाद सीमावर्ती जिलों में संदिग्ध राष्ट्रविरोधी ताकतों का पता लगाने के लिये सोमवार रात को जलांगी में एक ठिकाने पर छापा मारा कर अलकायदा के संदिग्ध सदस्य मोसाफर मोंडल को गिरफ्तार कर लिया।
एनआईए की एक टीम ने सोमवार को कोलकाता से आयी एक सूचना के बाद जलंगी के नचेरपारा स्थित अब्दुल मोंडल के घर पर छापा मारा और उससे शुरुआती पूछताछ के बाद अलकायदा के संदिग्ध संचालक मोसाफर मोंडल को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार संदिग्ध के परिजनों द्वारा उसके निर्दाेष होने के आरोप के बाद पुलिस ने सोमवार सुबह मामले की जांच शुरू की, हालांकि एनआईए द्वारा गिरफ्तार संदिग्ध को पूछताछ के लिये कोलकाता ले जाया गया है। उल्लेखनीय है कि नवंबर की शुरुआत में एनआईए ने मुर्शिदाबाद जिले से अलकायदा के संदिग्ध संचालक अब्दुल मोमिन मोंडल (32) को भी गिरफ्तार किया था। इसके अलावा सितंबर में केरल के एर्नाकुलम और मुर्शिदाबाद में कई स्थानों पर एक साथ छापे मारे गये थे और अलकायदा के पाकिस्तान प्रायोजित मॉड्यूल से जुड़े नौ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें से छह मुर्शिदाबाद के थे। 


स्थानीय