नयी दिल्ली 20 सितंबर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि तिरुमाला तिरूपति प्रसाद मामले में आंध्र प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी गयी है और इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
श्री नड्डा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की 100 दिन की उपलब्धियों का ब्यौरा देते हुए कहा कि तिरुमाला तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट का मामला सामना आया है। यह जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आयी है, इसलिए इस संबंध में आंध्र प्रदेश सरकार से जानकारी मांगी गयी है।
श्री नड्डा ने कहा, “ मैंने सुबह आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू को फोन किया और उनसे इस संबंध में जानकारी ली। मैंने उनसे इस संबंध में पूरी जानकारी भेजने को कहा है।” उन्होंने कहा कि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई होगी और भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकने की प्रणाली तय होगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रिपोर्ट की जांच करने के बाद प्रसाद में मिलावट के मामले में उचित और कानूनी कार्रवाई होगी।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया के अनुसार आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के शासन काल में तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसाद में पशुओं की चर्बी मिलायी जा रही थी।
मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति की शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। सभी की नजर इस बात पर है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? मुंबई से लेकर दिल्ली तक सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं। एक ओर शिवसेना एकनाथ शिंदे को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रही है, वहीं महायुति की रिकॉर्डतोड़ जीत के बाद मुख्यमंत्री पद की दौड़ में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे माने जा रहे हैं। एनसीपी के नेता अजित पवार ने भी फडणवीस के नाम का समर्थन किया है
रुझानों में बीजेपी, शिवसेन (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजीत पवार गुट) के गठबंधन महायुति की सुनामी है. महायुती 288 में से 236 सीटों पर आगे हैं. वहीं, कांग्रेस, शिव सेना (उद्धव गुट) और एनसीपी (शरद पवार) के गठबंधन महा विकास अघाड़ी को केवल 48 सीटों पर ही बढ़त है. वही अन्य 4 पे आगे है.
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ, जबकि झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण के मतदान के साथ 38 सीटों के लिए मतदान हुआ. सभी चुनावों के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.