बंगाल सरकार की नई उपलब्धि >>>>>>>>>>>>> पीबीकेएस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया >>>>>>>>>>>>> पुलकित सम्राट ने ज़ी स्टूडियोज के साथ अपनी अगली फिल्म की शुरुआत की >>>>>>>>>>>>> फिल्म थामा में कैमियो करेंगे वरुण धवन >>>>>>>>>>>>> फिल्म जाट में सनी देओल के साथ नजर आयेंगी उर्वशी रौतेला >>>>>>>>>>>>> भारत-अमेरिका परमाणु साझेदारी को हरी झंडी, संयुक्त रूप से बनाएंगे न्यूक्लियर रिएक्टर
Dainik Vishwamitra

गुरुवार ३ अप्रैल

मोदी ने जम्मू-कश्मीर में की स्वास्थ्य योजना 'सेहत' की शुरुआत


 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर की जनता के लिए स्वास्थ्य योजना 'सेहत' का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले आयुष्मान योजना का लाभ केवल कुछ लाख लोगों को मिल रहा था लेकिन अब सेहत योजना का लाभ जम्मू-कश्मीर के हरेक नागरिक को मिलेगा।
नयी दिल्ली से किये गये आभासी संबोधन से गृह मंत्री अमित शाह गुवाहाटी से और जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा भी जुड़े। उन्होंने कहा, “आज का दिन जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए ऐतिहासिक है। यहां के हरेक नागिरक को सेहत योजना का लाभ मिलने जा रहा है। इसके लिए उप राज्यपाल मनोज सिन्हा,सरकारी तंत्र को बहुत-बहुत बधाई।”
प्रधानमंत्री ने स्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा,“ मेरी इच्छा थी कि यह कार्यक्रम अटल जी की जयंती पर हो परंतु व्यस्तताओं के कारण ऐसा नहीं हो पाया। अटल जी जम्मू-कश्मीर को बहुत पसंद करते थे। उन्होंने इंसानियत, जम्हूरियत और कश्मीरियत जैसे नारों से हमें प्रेरणा दी।”
उन्होने कहा, “जम्मू-कश्मीर की वादियों में हवा शुद्ध है। प्रदूषण बहुत कम है। मैं चाहता हूं कि हर कोई स्वस्थ रहें। अगर किसी को बीमारी होगी तो उसका इलाज सेहत योजना से संभव होगा।” श्री मोदी ने कहा कि देश में नकारात्मक सोच के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि देश का कोई भी राज्य विकास से वंचित नहीं रहेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में युवाओं को हजारों नौकरियों के अवसर देने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। एक तरफ सरकारी नौकरियां निकाली जा रही हैं तो दूसरी तरफ स्वरोजगार योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है। आने वाले दिनों में बड़े अस्पताल और आईआईटी-आईआईएम जैसी संस्थाएं स्थापित की जाएंगी। कश्मीर में सेब उत्पादकों की परेशानियों को दूर करने के लिए कदम उठाए गए हैं। कोरोना वायरस की चुनौतियों के बावजूद सेब उत्पादकों को बेचने के लिए केंद्र सरकार ने प्रभावी कदम उठाए। किसानों के खाते में सीधे पैसे डाले गए। (वार्ता)


स्थानीय