नयी दिल्ली, 04 नवंबर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तराखंड में अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई बस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
श्री गडकरी ने ट्वीट कर घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा “अल्मोड़ा, उत्तराखंड में हुई बस दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु होने का समाचार अत्यंत दु:खद और दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्हें मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
गौरतलब है की अल्मोड़ा के निकट मारचुला में पौड़ी गढ़वाल के धूमाकोट से रामनगर जा रही जीएमओयू की एक बस अल्मोड़ा के निकट मारचुला में आज सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें कम से कम 36 यात्रियों के मारे जाने की खबर है। उत्तराखंड सरकार ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
मशहूर गायक हंस राज हंस की पत्नी रेश्मा का आज दोपहर निधन हो गया है। वह करीब 60 साल की थीं और पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रही थीं।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य खराब हो गया है। उनके ब्लड शुगर के स्तर में वृद्धि के कारण उनकी हालत बिगड़ी है।
नई दिल्ली। लोकसभा में बुधवार को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन बिल 2024 पेश किया, जिस पर करीब आठ घंटे की चर्चा हुई। बिल को केंद्र की सहयोगी पार्टियों TDP और जदयू ने समर्थन दिया, जबकि सपा नेता अखिलेश यादव ने इसका कड़ा विरोध किया। AIMPLB ने बिल को भेदभावपूर्ण बताते हुए देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी।