अभिषेक के जन्मदिन पर बधाई का तांता, कार्यालय के बाहर हुई भारी भीड़ >>>>>>>>>>> >>> वातावरण बंगाल की खाड़ी में फिर से बनेगा निम्न दबाव, मौसम में बदलाव के आसार >>>>>>>>>>> >>> अब गंगा के नीचे कोलकाता से हावड़ा तक बनेगा सुरंग मार्ग, केंद्र सरकार ने बनाई योजना >>>>>>>>>>> >>> पोस्ता पूजा के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा "बंगाल को अपना घर बनाएं" >>>>>>>>>>> >>> अमित शाह की मौजूदगी में ‘भड़काऊ’ टिप्पणी के आरोप में मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Dainik Vishwamitra

बुधवार १३ नवंबर २०२४

वर्धवान मेडिकल कॉलेज के रैगिंग के आरोपियों को हाई कोर्ट ने रहत दी।


कोलकाता : बर्दवान मेडिकल कॉलेज के सात छात्रों को रैगिंग के आरोप में   निलंबित किया गया था। शुक्रवार को इस मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाते हुए उन्हें कॉलेज में क्लास करने की अनुमति दे दी है। हालांकि, ये छात्र हॉस्टल में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। गौरतलब है कि 11 सितंबर को कुछ छात्रों ने रैगिंग का आरोप लगाते हुए सात छात्रों के खिलाफ शिकायत की थी। इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने उन्हें कॉलेज और हॉस्टल में प्रवेश से प्रतिबंधित कर दिया था। इस फैसले के खिलाफ छात्रों ने हाईकोर्ट में अपील की, जहां उनके वकील ने कहा कि बिना उचित जांच और सूचना दिए सिर्फ शिकायत के आधार पर निलंबन का फैसला गलत है।इस मामले की अगली सुनवाई 11 नवंबर को होगी। अदालत ने कहा कि अगर छात्रों को क्लास में जाने में कोई बाधा आती है, तो वे पुलिस की सहायता ले सकते हैं।


स्थानीय

  • प्याज की कीमतों ने आसमान छुवा

    कलकत्ता के थोक प्याज बाजारों के व्यापारियों ने कहा कि अक्टूबर में नासिक में भारी बारिश ने महाराष्ट्र से आपूर्ति को प्रभावित किया था। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और बागवानी विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बारिश ने लगभग 21,000 हेक्टेयर प्याज को नुकसान पहुंचाया है। अधिकारियों ने कहा कि ताजा आपूर्ति प्रभावित होने के कारण, पिछले साल का संग्रहीत प्याज नासिक के थोक बाजार में पहले की तुलना में तेजी से गायब हो गया।

  • हाई कोर्ट से मिली इजाजत, बांग्लादेश में 'अराजकता' के विरोध में कोलकाता में विरोध मार्च, शुवेंदु अधिकारी भी है मौजूद

    बांग्लादेश की घटना के विरोध में एक ट्रस्ट ने कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने उन्हें सशर्त मार्च करने की इजाजत दे दी है। आज मंगलवार को शाम 4:30 बजे तक जुलूस की इजाजत दी गई है। जिसके बाद जुलूस शुरू हुआ। जुलुस में नेता प्रतिपक्ष शुवेंदु अधिकारी भी मौजूद हैं।

  • बंगाल रंगमंच हस्ती एवं अभिनेता मनोज मित्रा का निधन

    उन्हें सांस लेने में तकलीफ और अन्य उम्रजनित समस्याओं के कारण शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां आज उनका निधन हो गया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने श्री मित्रा के निधन पर शोक व्यक्त किया है।