बंगाल सरकार की नई उपलब्धि >>>>>>>>>>>>> पीबीकेएस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया >>>>>>>>>>>>> पुलकित सम्राट ने ज़ी स्टूडियोज के साथ अपनी अगली फिल्म की शुरुआत की >>>>>>>>>>>>> फिल्म थामा में कैमियो करेंगे वरुण धवन >>>>>>>>>>>>> फिल्म जाट में सनी देओल के साथ नजर आयेंगी उर्वशी रौतेला >>>>>>>>>>>>> भारत-अमेरिका परमाणु साझेदारी को हरी झंडी, संयुक्त रूप से बनाएंगे न्यूक्लियर रिएक्टर
Dainik Vishwamitra

गुरुवार ३ अप्रैल

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार नहीं रुका तो आंदोलन बड़ा होगा : सुवेंदु


कोलकाता : बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले के मामले में आज कोलकाता में एक विरोध रैली निकाली गई। कहा गया कि  पिछले कुछ महीनों में बांग्लादेश में हिंदुओं सहित अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले हुए हैं। उसके विरोध में मंगलवार को गिरि गोवर्धनधारी चैरिटेबल ट्रस्ट की पहल पर कोलकाता में जुलूस निकाला गया। विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी भाजपा नेताओं के साथ जुलूस में शामिल हुए। जुलूस में संदेशखाली की पीड़ित महिलाएं भी दिखाई दीं।  रैली से शुवेंदु ने चेतावनी दी कि अगर बांग्लादेश में हिंदुओं का उत्पीड़न नहीं रोका गया तो वे पेट्रापोल सीमा पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। हम दूसरे धर्मों का सम्मान करते हैं।  लेकिन हम प्रभावित हैं. हम उस संदेश को बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त तक पहुंचाना चाहते हैं।

गौरतलब है कि पुलिस ने शुरू में मंगलवार को इस मार्च की अनुमति नहीं दी थी।  तब ट्रस्ट ने कलकत्ता हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। आख़िरकार कोर्ट ने पुलिस द्वारा तय रूट पर जुलूस निकालने की इजाज़त दी और साथ ही यह भी निर्देश दिया कि जुलूस शाम 4:15 बजे तक समाप्त हो जाना चाहिए। 

दोपहर करीब 3:05 बजे रानी रासमणि रोड से जुलूस शुरू हुआ जो अलीमुद्दीन स्ट्रीट चौराहे पर समाप्त हुआ। लोकसभा चुनाव में बशीरहाट से बीजेपी प्रत्याशी रेखा पात्रा, शंकुदेव पांडा जुलूस में नजर आएं। 


स्थानीय