अभिषेक के जन्मदिन पर बधाई का तांता, कार्यालय के बाहर हुई भारी भीड़ >>>>>>>>>>> >>> वातावरण बंगाल की खाड़ी में फिर से बनेगा निम्न दबाव, मौसम में बदलाव के आसार >>>>>>>>>>> >>> अब गंगा के नीचे कोलकाता से हावड़ा तक बनेगा सुरंग मार्ग, केंद्र सरकार ने बनाई योजना >>>>>>>>>>> >>> पोस्ता पूजा के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा "बंगाल को अपना घर बनाएं" >>>>>>>>>>> >>> अमित शाह की मौजूदगी में ‘भड़काऊ’ टिप्पणी के आरोप में मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Dainik Vishwamitra

बुधवार ४ दिसंबर २०२४

सब्जियों की बढ़ी हुई कीमतों पर टास्क फोर्स की छापेमारी




कोलकाता। कोलकाता महानगर के थोक और खुदरा बाजारों में सब्जियों की बढ़ती कीमतों ने आम लोगों में असंतोष पैदा कर दिया है। खासकर प्याज और आलू के दाम आसमान छूने के कारण लोग परेशान हैं। इस स्थिति को लेकर टास्क फोर्स ने मंगलवार को शहर के कई प्रमुख बाजारों में छापेमारी की, लेकिन व्यापारियों से बातचीत करने के बाद उन्होंने कोई गिरफ्तारी नहीं की।   
मंगलवार को टास्क फोर्स ने मानिकतला, बागमारी और गुरुदास मार्केट में छापेमारी की। यहां प्याज की कीमत 70 से 75 रुपये प्रति किलो तक देखी गई, जबकि आलू की कीमत 35 से 40 रुपये प्रति किलो के बीच थी। वहीं, थोक बाजारों में प्याज 50 से 55 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा था। व्यापारी इस अंतर को प्राकृतिक आपदाओं और अन्य बाजारों से आए माल की वजह से बता रहे हैं।  
रवीन्द्रनाथ कोले, जो टास्क फोर्स का नेतृत्व कर रहे हैं, ने कहा कि अगले तीन से चार दिनों में कीमतें नियंत्रण में आ जाएंगी। "हमने यह पाया है कि कोले बाजार में प्याज 1600 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से आया था, जबकि मणिकतला जैसे बाजारों में व्यापारी 2700 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से प्याज खरीद रहे हैं, जिससे कीमत में अंतर आ रहा है," रवीन्द्रनाथ ने बताया।  
रवीन्द्रनाथ को उम्मीद है कि प्याज के साथ-साथ आलू की कीमतों में भी गिरावट आएगी। उन्होंने कहा कि अभी कई बाजारों में नया आलू नहीं आया है और व्यापारी 30-32 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से आलू खरीद रहे हैं, लेकिन कुछ दिनों में आलू की कीमतें घट सकती हैं।  
राज्य में प्याज की आपूर्ति मुख्य रूप से महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के नासिक से होती है, लेकिन इस साल अत्यधिक बारिश के कारण इन राज्यों में प्याज की फसल का काफी हिस्सा नष्ट हो गया था, जिससे खुदरा बाजार में प्याज की कीमतें बढ़ गई हैं। व्यापारियों के मुताबिक, "पूजा के दौरान कीमतें बढ़ी थीं, लेकिन अब धीरे-धीरे कम हो जाएंगी।"  


स्थानीय

  • एक्रोपोलिस मॉल में फिर लगी आग, फूड कोर्ट में अफरा-तफरी

    कोलकाता। महानगर के एक्रोपोलिस मॉल में सोमवार सुबह फिर से आग लगने की घटना सामने आई। आग मॉल के फूड कोर्ट की एक दुकान के किचन में लगी, जो तेल लीक होने के कारण भड़क गई। हालांकि, मॉल के कर्मचारियों और फायर फाइटिंग सिस्टम की सतर्कता से आग पर काबू पा लिया गया। मॉल के जनसंपर्क अधिकारी अभिषेक पाल ने बताया कि घटना सुबह करीब 11 बजे हुई।

  • JSW MG मोटर्स इंडिया ने HSBC इंडिया के साथ साझेदारी की

  • ‘आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपैया’ --अर्थव्यवस्था से गायब है अनुशासन---

    कोलकाता, 12 अगस्त (निप्र)। देश की अर्थव्यवस्था का क्या हाल बताएं? सच्चाई तो यह है कि अर्थव्यवस्था से अनुशासन पूरी तरह से नदारद है। अनुशासन नाम की चीज नहीं दिख रही है। वित्तीय घाटा बढ़ता जा रहा है, यह कब काबू में आएगा, क्या कभी हमारे देश में ऐसा भी होगा कि वित्तीय घाटा बिल्कुल नहीं रह जाएगा? शायद मौजूदा व्यवस्था में कभी भी ऐसा सम्भव नहीं हो पाएगा, क्योंकि सरकार की सोच ही नहीं है। सरकारें इस बारे में कभी सोचती तक नहीं हैं कि हमें वित्तीय घाटा पूरी तरह से खत्म करना है। जीएसटी का कलेक्शन बढ़ता जा रहा