शेयर बाज़ार में निवेश के झांसे में लाखों की लूट, 2 गिरफ्तार
दैनिक विश्वमित्र डिजिटल डेस्क : शेयर बाजार में छोटी रकम निवेश कर बड़े रिटर्न का झांसा देकर जालसाजी का मामला सामने आया है। घटना के मुताबिक बांसद्रोणी निवासी राजीव चक्रवर्ती ने कोलकाता पुलिस की साइबर विंग में शिकायत दर्ज कराई कि आरोपियों ने शेयर बाजार में छोटी रकम निवेश करने और रातों-रात भारी रिटर्न पाने का झांसा देकर करीब 64 लाख रुपये हड़प लिए। इस शिकायत की जांच करने पर उन्हें एक सरकारी बैंक खाते में 46 लाख रुपये का लेनदेन मिला। उस सूत्र के आधार पर, धोखाधड़ी गिरोह के एक आरोपी, बारासात निवासी 34 वर्षीय तन्मय पाल को गिरफ्तार किया गया। उसे 31 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। उससे पूछताछ और अन्य डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर एक अन्य व्यक्ति का पता लगाया गया और बुधवार देर रात हावड़ा के लिलुआ में छापेमारी की, जहाँ से शांतनु गायेन को गिरफ्तार किया गया है। महज 20 साल के युवक के खाते में आए 46 लाख रुपये. जांचकर्ताओं के मुताबिक शांतनु इस धोखाधड़ी मामले से सीधे जुड़े हुए हैं।