अमेरिका-चीन में नया ट्रेड वॉर शुरू: चीन ने 34% टैरिफ लगाया >>>>>>>>>>>>>>>> गुरदासपुर में पादरी पर बीसीए छात्रा से दुष्कर्म और जबरन गर्भपात कराने का आरोप >>>>>>>>>>>>>>>>>>>> रामनवमी पर सख़्त निगरानी: 10 संवेदनशील ज़िलों में कड़ी सुरक्षा, लालबाज़ार सतर्क >>>>>>>>>>>>>>>>>>>> आइलैंड पर 6.9 तीव्रता का भूकंप, पापुआ न्यू गिनी के लिए सुनामी चेतावनी जारी >>>>>>>>>>>>>>>>>>>>श्रीलंका पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, बारिश के बावजूद किया जोरदार स्वागत >>>>>>>>>>>>>>>>>>>> लखनऊ ने मुंबई को हराया,12 रन से जीता मैच
Dainik Vishwamitra

सोमवार ७ अप्रैल

Zepto करेगी कार की डिलीवरी , कंपनी के एड ने चौंकाया


क्विक-कॉमर्स कंपनी Zepto अब अपने प्लेटफॉर्म से गाड़ियों की डिलीवरी भी करने जा रहा है। इसके लिए Zepto ने Skoda के साथ हाथ मिलाया है। कंपनी की तरफ से इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया है। गौरतलब है कि ई-कॉमर्स कंपनियां कुछ दिन के अंदर सामान की डिलीवरी करती है, लेकिन क्विक-कॉमर्स कंपनियां मिनटों में किराने के सामान से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स की डिलीवरी कर देती है। लेकिन अब अग्रणी क्विक-कॉमर्स कंपनियों में Zepto जो भारत के 10 मेट्रो सिटी में काम करती है, जिसे किराने का सामान, फल, सब्जियां, पर्सनल केयर आइटम, इलेक्ट्रॉनिक्स और बहुत कुछ को 10 मिनट में डिलीवरी के लिए जाना जाता है, उसने अब कार डिलीवर करने के लिए स्कोडा ऑटो के साथ पार्टनरशिप की है। इसका कंपनी की तरफ से एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसमें वह Skoda Kylaq की डिलीवरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं और वह इसे डीलरशिप के पास से पिक करते हैं। इस सर्विस को जल्द ही शुरू किया जाएगा। Zepto यूजर्स स्कोडा कारों को लिए ऑनलाइन ऑर्डर दे सकेंगे। Kylaq के आलावा Zepto Slavia जैसी अन्य skoda की भी डिलीवरी कर सकता है।


टैकनोलजी